27 April 2024

bebaakadda

कहो खुल के

मधुपुर प्रखंड क्षेत्र में भरपूर धान फसल होने की संभावना

मधुपुर प्रखंड क्षेत्र में भरपूर धान फसल होने की संभावना
बेबाक अड्डा, देवघर
कोरोना काल में इस वर्ष मधुपुर प्रखंड क्षेत्र में धान की बंफर फसल होने की पूरी उम्मीद है. जिससे इलाके के किसान काफी गदगद हैं. रोपनी का काम दो सप्ताह पहले समाप्त हो चुका है. किसान चैन की सांस लेते हुए दिख रहे हैं. जिसमें इंद्र भगवान की नजरें भी इनायत मानी जा रही है. क्योंकि आसमान से कभी- कभी बारिश की बौछार धरती पर पड़ती जा रही है, जो धान की फसल के लिए संजीवनी बूटी साबित हो रहा है. पौधों का समुचित विकास समय के साथ अच्छे तरह से हो रहा है. कभी धूप तो कभी छांव में होती बारिश का पानी सीधे धान के पौधों पर पड़ रहा है. ऐसे में फसल के जड़ो में अंकुरण बढि़या हो रहा है. प्रखंड कृषि पदाधिकारी जयनंदन तिवारी ने बताया कि मधुपुर प्रखंड क्षेत्र में इस दफा रिकॉर्ड 95 फीसद धान रोपाई का कार्य पूर्ण हो चुका है. 65,000 हेक्टेयर खेती के विरुद्ध 63 हजार हेक्टेयर से अधिक भूमि में धान की रोपाई हुई है. जिसमें उन्नत धान, हाइब्रिड एवं अधिक उपजशील शामिल है. बता दें कि प्रखंड क्षेत्र में करीब 16000 किसान हैं.
बीटीम (आत्मा) के विशेषज्ञ प्रशांत कुमार तिवारी के मुताबिक रुक -रुक कर हो रही बारिश से खेतो में जलस्तर अच्छा बना रहता है. जिससे हर तरह से पौधों का पैदावार होगा. कोरोना काल में इस वर्ष मधुपुर प्रखंड क्षेत्र में करीब दो दर्जन किसानों ने श्रीविधि से धान की खेती की है. बीटीएम ने बताया कि श्रीविधि से धान की खेती करने में बीज के बचत के साथ-साथ उत्पादन अधिक होता है. आमतौर पर 90 से 100 दिनों के अंदर धान का फसल तैयार हो जाता है. प्रखंड के पथलजोर व साप्तर पंचायत के किसान ज्योतिष चंद्र पांडेय, रंजीत कुमार सिंह, मुख्तार अंसारी का कहना है कि खेतों में धान की रोपनी किए हुए करीब दस दिन से अधिक का समय हो गया. रोपनी के समय उर्वरक का प्रयोग कर दिया गया है. अभी जो बारिश हो रही है वो उर्वरक से अधिक फायदेमंद है. पौधों का धूप से बचाव हो रहा है. बताया जा रहा है कि धीरे- धीरे हो रही बारिश से असिंचित इलाके में भी फसल को पानी समय से मिल जा रहा है. इससे खेतो में लहलहाती हरियाली से आनंद दोगुना हो गया है. किसानों की मानें इस बार इंद्र भगवान की कृपा से  रोपाई के वक्त पानी की समस्या नहीं आई. अब हो रही बारिश खेतो में सोना बरस रहा है.

[contact-form-7 id=”3045″ title=”Contact form popup_copy”]