18 October 2025

bebaakadda

कहो खुल के

चाईबासा के सिविल सर्जन डॉ ओपी गुप्ता कोरोना संक्रमित

चाईबासा के सिविल सर्जन डॉ ओपी गुप्ता कोरोना संक्रमित
चाईबासा/रांची, बेबाक अड्डा
चाईबासा (पश्चिमी सिंहभूम) के सिविल सर्जन डॉ ओम प्रकाश गुप्ता कोरोना संक्रमित हो गये हैं. वे वैक्सीन के दोनों डोज लेने के बाद भी पॉजिटिव हुए हैं. उन्होंने 16 जनवरी 2021 को पहला और 13 फरवरी 2021 को दूसरा डोज लिया था. झारखंड में इस तरह का पहला मामला है. जब वैक्सीन के दोनों डोज लेने के बाद भी कोई व्यक्ति पॉजिटिव हुआ है. स्वास्थ्य विभाग ने कहा है कि ऐसा संभव है कि कोई वैक्सीन के दोनों डोज लेने के बाद भी संक्रमित हो सकता है. लेकिन कोई संक्रमित होता भी है तो फेफड़ों के प्रभावित होने की संभावना कम हो जाती है. हालांकि सिविल सर्जन के कोरोना संक्रमित होने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हलचल मच गयी है. सिविल सर्जन पिछले बुधवार को खूंटपानी प्रखंड के बड़ा चिरु में कुपोषण उपचार केंद्र के उद्घाटन में शामिल हुए थे. इस कार्यक्रम में उनके साथ मंत्री जोबा मांझी, विधायक दशरथ गागराई, डीसी अरवा राजकमल भी शामिल हुए थे.

[contact-form-7 id=”3045″ title=”Contact form popup_copy”]