प्रिय पाठकों
वेबसाइट की दुनिया में ‘बेबाक अड्डा’ (कहो खुल के…) एक ऐसा प्लेटफार्म आपको उपलब्ध कराया गया है. जहां आप निडर होकर बगैर किसी बाधा अथवा कठिनाई के अपनी बातों को रख पाएंगे. बेबाक अड्डा वेबसाइट का मूल ध्येय इंटरनेट की दुनिया में स्पष्टभाषी तरीके से पूरी निडरता के साथ ठहरने का जगह प्रदान करना है. यहां देश दुनिया की हर छोटी बड़ी खबरों के साथ साथ, करियर वर्ल्ड के माध्यम से उच्चतर शैक्षणिक योग्यता, जॉब, कारोबार तक की जानकारी देगा. साहित्य सरोकार के माध्यम से साहित्यकारों से रू-ब-रू कराएगा. ‘अक्षरों की दुनिया’ के माध्यम से विभिन्न प्रकार की पुस्तकों की समीक्षा से लेकर बेस्टसेलर की पुस्तकें के बारे में जानकारी मिलेगी. ‘साक्षात्कार’ कॉलम के माध्यम से आपको साहित्यकारों, अर्थशास्त्रियों, इतिहासकारों, डॉक्टरों, करियर एक्सपर्ट, खेल विशेषज्ञों, विश्लेषकों, कहानीकार, समाजसेवियों का साक्षात्कार से रू-ब-रू कराया जाएगा. ‘स्पोर्ट्स हलचल’ के माध्यम से आप स्थानीय खेलकूद के साथ-साथ देश-दुनिया से जुड़ी खेल जगत की खबरों से अपडेट हो पाएंगे. इंटरनेट की दुनिया में बच्चों की जरूरतों को देखते हुए किड्स वर्ल्ड के माध्यम से बच्चों के पंख को गति देने का काम करेंगे. जहां आप ‘आपका राशिफल’ के माध्यम से दिनचर्या को बेहतर कर पाएंगे. वहीं ‘फैशन जगत’ व ‘मनोरंजन की दुनिया’ आपको स्फूर्ति प्रदान कर तरोताजा रखेगा. युवा वर्ग ‘प्रतियोगिता परीक्षा अपडेट’ से जानकारी हासिल कर अपने आपको अद्यतन कर पाएंगे. ‘चुनावी मुकाबला-नेताजी और हम’ के माध्यम से समाज व राष्ट्र के विकास के ज्वलंत सवालों का जवाब जान पाएंगे. अगर आप नियमित दिनचर्या से बोर हो चुके हैं तो आपको ‘टूरिज्म-सैर सपाटा’ के माध्यम से आपके आसपास के पर्यटक स्थलों के साथ-साथ दुनिया के पर्यटक स्थलों व ऐतिहासिक स्थलों पर जाने एवं घूमने के बारे में संपूर्ण जानकारी मिलेगी.
ये न्यूज या ब्लॉग आप जो कहलें ये एक ऐसा प्रयास है ,जिसमे आप हिन्दी या इंग्लिश किसी भी भाषा में आर्टिकल पढ़ सकते हैं। हमने भाषा की दीवार को तोड़ने का या यूं कहें की दोनों भाषा को साथ लेकर चलने का एक अनोखा और नया प्रयास किया है ।
इस आशा व उम्मीद के साथ की आगे भी आपका स्नेह और प्यार यूं ही मिलता रहेगा.
—- KumarR