निलोत्पल मृणाल साहित्य अकादमी के सदस्य बने
दिल्ली, बेबाक अड्डा
उपन्यास डॉर्क हाउस के लिए साहित्य अकादमी पुरस्कार से नबाजे गये लेखक निलोत्पल मृणाल को साहित्य अकादमी दिल्ली ने साहित्य अकादमी पैनल का सदस्य नियुक्त किया है. साहित्य अकादमी पैनल में कुल 25 सदस्य को शामिल किया गया है. निलोत्पल मृणाल दुमका जिले के नौनिहाट के रहने वाले हैं. साहित्य जगत के लोगों में काफी खुशी है.
More Stories
Potpourri …..by Urvashi Tandon
“Atomic habits” by james clear
रोक युद्धिष्ठिर को न यहां जाने दे उनको स्वर्गधीर