12,509
निलोत्पल मृणाल साहित्य अकादमी के सदस्य बने
दिल्ली, बेबाक अड्डा
उपन्यास डॉर्क हाउस के लिए साहित्य अकादमी पुरस्कार से नबाजे गये लेखक निलोत्पल मृणाल को साहित्य अकादमी दिल्ली ने साहित्य अकादमी पैनल का सदस्य नियुक्त किया है. साहित्य अकादमी पैनल में कुल 25 सदस्य को शामिल किया गया है. निलोत्पल मृणाल दुमका जिले के नौनिहाट के रहने वाले हैं. साहित्य जगत के लोगों में काफी खुशी है.
899
More Stories
आईएएस पूजा सिंघल को ईडी ने गिरफ्तार कर जेल भेजा
विश्व कल्याण के लिए अभिनेता मनोज वाजपेयी ने बाबा दरबार में माथा टेका
झारखंड की वरिष्ठ आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल