11 December 2024

bebaakadda

कहो खुल के

निलोत्पल मृणाल साहित्य अकादमी के सदस्य बने
दिल्ली, बेबाक अड्डा
उपन्यास डॉर्क हाउस के लिए साहित्य अकादमी पुरस्कार से नबाजे गये लेखक निलोत्पल मृणाल को साहित्य अकादमी दिल्ली ने साहित्य अकादमी पैनल का सदस्य नियुक्त किया है. साहित्य अकादमी पैनल में कुल 25 सदस्य को शामिल किया गया है. निलोत्पल मृणाल दुमका जिले के नौनिहाट के रहने वाले हैं. साहित्य जगत के लोगों में काफी खुशी है.

[contact-form-7 id=”3045″ title=”Contact form popup_copy”]