20 April 2024

bebaakadda

कहो खुल के

प्रधान डाकघर के 12 कर्मचारी कोरोना पोजेटिव

प्रधान डाकघर के 12 कर्मचारी कोरोना पोजेटिव
बेबाक अड्डा, देवघर
प्रधान डाकघर देवघर में विशेष कर कोरोना संक्रमण का कहर लगातार जारी है. पुनः चार कर्मचारी प्रधान डाक घर के कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. अभी तक कुल 12 डाक विभाग के कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. जिसमें एक पोस्टमास्टर विश्वजीत दत्ता  की मृत्यु भी हो चुकी है. वहीं सभी का पूर्व में भी कोरोना संक्रमण का जांच किया गया था. बावजूद कोरोना पोजिटिवों की संख्या में लगातार इज़ाफ़ा हो रहा है. वहीं लोगों में रिपोर्ट को लेकर काफी उहापोह की स्थिति भी उत्पन्न हो रही है. कभी किन्हीं का रिपोर्ट पोजेटिव आता है, तो वही दुबारा रिपोर्ट जांच में नेगेटिव आ जाता है. जिससे लोग यह क्लियर नहीं हो पाते हैं कि वे कोरोना संक्रमण की चपेट में हैं या उससे बाहर. वही बीते दिनों जांच की संख्या में काफी कमी को लेकर विभाग के प्रधान सचिव ने डीसी देवघर से पत्राचार कर काफ़ी खिन्नता प्रकट करते हुए सिविल सर्जन से स्पष्टीकरण मांगने की बात कही है. बहरहाल लगातार सरकारी दफ्तरों से कोरोना संक्रमण की पोजेटिव रिपोर्ट से कर्मचारी भयभीत जीवन रहे हैं. वहीं लोगों से लगातार यह अपील किया जा रहा है कि वे नियम का पालन करते हुए घरों में ही रहें.

[contact-form-7 id=”3045″ title=”Contact form popup_copy”]