पालीगंज विधानसभा सीट का चुनाव जातीय आधार पर जीत हार का समीकरण बनते बिगड़ते रहा है
बेबाक अड्डा, पटना
बिहार चुनाव-2020 में पालीगंज विधानसभा सीट काफी हॉट है. वर्ष 2000 से 2015 तक 5 बार के विधानसभा चुनाव में इस सीट पर दो बार माले, दो बार राष्ट्रीय जनता दल एवं एक बार भाजपा ने अपना परचम लहराया. वर्ष 2015 के विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनता दल के जयवर्धन यादव ने भारतीय जनता पार्टी के रामजन्म शर्मा को 24453 मतों से हराया था. पालीगंज विधानसभा क्षेत्र में जातीय आधार पर जीत-हार के समीकरण बनते बिगड़ते रहे हैं. आंकड़ों पर गौर करें तो वर्ष 1952 से लेकर वर्ष 2015 तक अट्ठारह बार विधानसभा चुनाव व उपचुनाव हुए हैं. इसमें सात बार यादव और कुशवाहा जाति, जबकि चार बार भूमिहार जाति के उम्मीदवारों ने इस सीट पर अपना कब्जा बरकरार रखा. सर्वाधिक 5 बार स्वर्गीय राम लखन सिंह यादव ने इस सीट पर अपना कब्जा बरकरार रखा. बावजूद राजनीतिक समीकरणों के बीच जनता के मुद्दे आज भी अनसुलझे ही रह गया. इसमें क्षेत्र को नगर पंचायत का दर्जा दिए जाने से लेकर, रेलवे लाइन, बाईपास देने की मांग, ट्रेजरी एवं स्नातक स्तरीय डिग्री कॉलेज की स्थापना आज भी ज्वलंत समस्या है.
कभी नक्सल का गढ़ था पालीगंज विधानसभा सीट
पालीगंज विधानसभा सीट कभी नक्सलियों का गढ़ माना जाता था. बदलते परिपेक्ष में आज यह सीट काफी अहम हो गया है. सिटिंग विधायक राष्ट्रीय जनता दल के जयवर्धन यादव उर्फ बच्चा यादव के जनता दल यूनाइटेड में शामिल होने से सीट पर टिकट की दावेदारी को लेकर जंग तेज हो गई है. चुनावी समीकरण पर गौर करें तो महागठबंधन कोटे से इस बार की सीट पालीगंज विधानसभा माले के खाते में दी गई है. जेएनयू छात्र संघ के पूर्व महासचिव संदीप सौरभ को प्रत्याशी के रूप में चुनाव मैदान में उतारा गया है. बावजूद भारतीय जनता पार्टी के कोटे से पूर्व विधायक उषा विद्यार्थी से लेकर रामजन्म शर्मा व रविंद्र रंजन, जनता दल यूनाइटेड कोटे से जयवर्धन यादव उर्फ बच्चा यादव टिकट हासिल करने की रेस में शामिल है.
इस बार 279779 मतदाता प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे
पालीगंज विधानसभा सीट के वर्तमान आंकड़ों पर गौर करें तो यहां कुल मतदाताओं की संख्या 279779 है. लिंगानुपात पर गौर करें तो यहां पुरुष मतदाताओं की संख्या 144780, महिला मतदाताओं की संख्या 134993 एवं ट्रांसजेंडर मतदाताओं की संख्या 6 है.
पालीगंज विधानसभा सीट पर वर्ष 1952 से लेकर 2015 तक जीत का सफर
वर्ष जीते पार्टी
1952 राम लखन सिंह यादव कांग्रेस
1957 चंद्रदेव प्रसाद वर्मा सोशलिस्ट पार्टी
1962 राम लखन सिंह यादव कांग्रेस
1967 चंद्रदेव प्रसाद वर्मा सोशलिस्ट पार्टी
1969 चंद्रदेव प्रसाद वर्मा सोशलिस्ट पार्टी
1972 कन्हाई सिंह कांग्रेस
1977 कन्हाई सिंह निर्दलीय
1980 राम लखन सिंह यादव कांग्रेस
1985 राम लखन सिंह यादव कांग्रेस
1990 राम लखन सिंह यादव कांग्रेस
1991 चंद्रदेव प्रसाद वर्मा जनता दल
1995 चंद्रदीप प्रसाद वर्मा जनता दल
1996 जनार्दन शर्मा भाजपा
2000 दीनानाथ सिंह यादव राजद
2005 (फरवरी) नंद कुमार नंदा भाकपा-माले
2005 (अक्टूबर) नंद कुमार नंदा भाकपा-माले
2010 डॉ ऊषा विद्यार्थी भाजपा
2015 जयवर्धन यादव राजद
More Stories
गिद्धौर जिला परिषद क्षेत्र संख्या 3 की किरण देवी
बिहार में आधी रात को एनडीए को मिलीं 125 सीटें
झारखंड विधानसभा उपचुनाव के विजयी प्रत्याशी बसंत सोरेन व कुमार जय मंगल सिंह शपथ लेंगे