25 April 2024

bebaakadda

कहो खुल के

बिहार विधानसभा चुनाव 2020

बिहार विधानसभा चुनाव 2020 : भाजपा ने पहले चरण की 121 सीटों पर 27 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की, पहली सूची में 14 सवर्ण उम्मीदवारों को मिली जगह

बेबाक अड्डा, पटना

जदयू कोटे की सीटें जो भाजपा के हिस्से में आई है. उसमें जोकीहाट, सिमरी बख्तियारपुर, गौरा बौडाम, हायाघाट, दरौंदा और गोरियाकोठी सीटें शामिल है

पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय दिग्विजय सिंह की सुपुत्री ट्रैप सूटर श्रेयसी सिंह जमुई से होंगी भाजपा की प्रत्याशी

भाजपा ने 8 नए चेहरे को टिकट देकर चुनाव मैदान में उतारा

बिहार विधानसभा चुनाव 2020 को लेकर भाजपा ने पहले चरण की अपनी 121 सीटों पर 27 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है. पहले चरण के उम्मीदवारों की सूची में 14 सवर्ण उम्मीदवारों को जगह दी गई है. पहली सूची में जिन 27 उम्मीदवारों को शामिल किया गया है उसमें सात उम्मीदवार राजपूत, पांच उम्मीदवार भूमिहार, तीन उम्मीदवार यादव, दो उम्मीदवार ब्राह्मण, दो उम्मीदवार कुशवाहा और चार उम्मीदवार अति पिछड़ी जाति के कोटि से लिया गया है. भाजपा उम्मीदवार सूची के अनुसार राजद की सरकार में लंबे समय तक मंत्री रहे राघवेंद्र प्रताप सिंह को पार्टी द्वारा उम्मीदवार बनाया गया है. पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय दिग्विजय सिंह की बेटी ट्रैप शूटर श्रेयसी सिंह को जमुई से उम्मीदवार बनाया गया है. भाजपा नेता स्वर्गीय विशेश्वर ओझा की भावो (छोटे भाई की पत्नी) मुन्नी देवी को शाहपुर सीट से चुनाव मैदान में उतारा गया है.
जदयू ने 7 सीटें पूर्व सीएम जीतन राम मांझी को दी है
भाजपा को इस बार विधानसभा चुनाव में 121 सीटें मिली है. इसमें से ऐसी 6 सीटें हैं, जो जदयू कोटे की है. इन सीटों पर पिछली विधानसभा चुनाव में जदयू के उम्मीदवारों ने अपनी जीत दर्ज की थी. जनता दल यूनाइटेड ने अपनी 122 सीटों में से 7 सीट पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी को दी है. जदयू कोटे की सीटें जो भाजपा के हिस्से में आई है. उसमें जोकीहाट, सिमरी बख्तियारपुर, गौरा बौडाम, हायाघाट, दरौंदा और गोरियाकोठी सीटें शामिल है. बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में भाजपा ने पहली सूची में के आधार पर 8 नये उम्मीदवारों को पहली बार चुनाव मैदान में उतारा है. भाजपा ने वरिष्ठ मंत्री डॉक्टर प्रेम कुमार को आठवीं बार गया शहर से उम्मीदवार बनाया है.

[contact-form-7 id=”3045″ title=”Contact form popup_copy”]