19 April 2024

bebaakadda

कहो खुल के

वार्षिक मैट्रिक व इंटर की परीक्षा 9 मार्च से, 7.5 लाख परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे

वार्षिक मैट्रिक व इंटर की परीक्षा 9 मार्च से, 7.5 लाख परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे
बेबाक अड्डा, रांची
झारखंड एकेडमिक काउंसिल द्वारा वार्षिक मैट्रिक व इंटरमीडिएट परीक्षा-2021 के लिए तिथि की घोषणा कर दी गयी है. नौ मार्च 2021 से परीक्षा प्रारंभ होगी. कुल 18 दिनों तक चलने वाली मैट्रिक व इंटरमीडिएट की परीक्षा 26 मार्च को समाप्त होगी. झारखंड अधिविद्य परिषद के अध्यक्ष अरविंद प्रसाद सिंह ने बताया कि वैश्विक महामारी कोविड-19 के कारण इस बार एक महीने की देरी से परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है. परीक्षा के लिए जल्द ही डेट शीट जारी किया जायेगा. अध्यक्ष ने बताया कि कमेटी के सभी सदस्यों की सहमति से मैट्रिक व इंटरमीडिएट परीक्षा आयोजित करने का निर्णय लिया गया है. इस बार दोनों पालियों में परीक्षा का आयोजन किया जायेगा. मैट्रिक व इंटरमीडिएट में लगभग 7.5 लाख परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे. कोरोना महामारी के कारण परीक्षा मार्च माह में रखी गई है. परीक्षा तिथि का निर्धारण कर दिया गया है. सिर्फ विषयवार परीक्षा की तिथि जारी नहीं की गई है. इसे भी शीघ्र जारी कर दिया जाएगा. कोरोना महामारी महामारी को देखते हुए परीक्षा केंद्रों की संख्या में बढ़ोतरी की जायेगी. ताकि कोविड-19 के गाइडलाइन के तहत परीक्षा का आयोजन किया जा सके. परीक्षा में कोविड के नियमों का सख्ती से पालन किया जाएगा. परीक्षा संबंधी दिशा-निर्देश एक सप्ताह के अंदर जारी कर दिया जाएगा. परीक्षा से पहले हर जिले के पदाधिकारियों को प्रशिक्षण भी दिया जायेगा. बहुत जल्द इसकी तैयारी शुरू कर दी जाएगी. उन्होंने बताया कि बोर्ड की परीक्षा समाप्त होते ही अप्रैल में आठवीं, नौवीं और 11वीं की परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. संभवतः मई में इनके रिजल्ट की भी घोषणा की जा सकती है.
महामारी के कारण परीक्षा केंद्रों की संख्या दोगुनी होगी
राज्‍य में अब तक 1400 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा का आयोजन किया जाता था. लेकिन कोविड-19 के कारण इस बार केंद्रों की संख्या करीब दोगुनी होगी. कोरोना गाइडलाइन के तहत परीक्षार्थियों के बीच एक निश्चित दूरी बनाकर परीक्षा संचालित की जाएगी.

[contact-form-7 id=”3045″ title=”Contact form popup_copy”]