26 April 2024

bebaakadda

कहो खुल के

दुष्कर्म के बाद युवती की निर्मम हत्या से लोगों में उबाल, मुख्यमंत्री के काफिले पर हमला, रोकने की कोशिश

दुष्कर्म के बाद युवती की निर्मम हत्या से लोगों में उबाल, मुख्यमंत्री के काफिले पर हमला, रोकने की कोशिश
झारखंड मुक्ति मोर्चा ने कहा कि मुख्यमंत्री के काफिले पर सुनियोजित हमला था
बेबाक अड्डा, रांची
झारखंड की राजधानी रांची के किशोरगंज चौक पर सोमवार की शाम सूबे के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के काफिले पर हमला हुआ. प्रदर्शनकारियों ने काफिले की गाड़ियों को रोककर हंगामा किया. रूट क्लियर करने वाली गाड़ी का शीशा भी तोड़ा गया. मुख्यमंत्री को रोकने की कोशिश की गयी. मशक्कत के बाद मुख्यमंत्री के काफिले को किशोरगंज चौक से रुट बदल कर बड़ा तालाब की ओर से भेजा गया. बताया जाता है कि रविवार को ओरमांझी में एक युवती का सिरकटा शव मिला था. लड़की के साथ दुष्कर्म कर उसकी निर्मम हत्या की गई थी. घटना के 24 घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस को कोई सुराग हाथ नहीं लगा. नतीजा लोगों में इस बात का काफी गुस्सा था. घटना के विरोध में किशोरगंज चौक पर लोग प्रदर्शन कर रहे थे.  इस दौरान इस रास्ते से सूबे के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का काफिला गुजर रहा था. मुख्यमंत्री के काफिले को देखते ही युवाओं की भीड़ ने उनका काफिला रोकने की कोशिश की. मुख्यमंत्री पर हमले के बाद झारखंड मुक्ति मोर्चा ने आरोप लगाया है कि यह सुनियोजित तरीके से हमला कराया गया है. पार्टी के महासचिव सह प्रवक्ता सुप्रीयो भट्टाचार्य ने कहा कि मुख्यमंत्री के काफिले पर यह हमला पहले से तय था. आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. भीड़-भाड़ वाले इलाके में इस तरह के हिंसक प्रदर्शन से बड़ी घटना हो सकती थी.
मामला क्या है :
रांची के ओरमांझी में पुलिस ने रविवार को जीराबार गांव के पास स्थित जंगल से युवती की सिरकटी व नग्न अवस्था में लाश बरामद की थी. पुलिस के खोजबीन के बाद भी युवती का सिर का पता नहीं चला. इस घटना के बाद से लोगों में खासकर युवाओं में खासा आक्रोश देखा जा रहा है.

[contact-form-7 id=”3045″ title=”Contact form popup_copy”]