27 April 2024

bebaakadda

कहो खुल के

झारखंड लोक सेवा आयोग का नया कैलेंडर जनवरी में जारी होगा

झारखंड लोक सेवा आयोग का नया कैलेंडर जनवरी में जारी होगा

झारखंड सरकार की पहली वर्षगांठ पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा

बेबाक अड्डा, रांची

झारखंड में हेमंत सोरेन सरकार का 1 साल पूरा हो गया. सरकार की पहली वर्षगांठ पर रांची के मोरहाबादी मैदान में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा की झारखंड लोक सेवा आयोग का नया कैलेंडर जनवरी के प्रथम सप्ताह में जारी होगा. नए नियमावली का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड गठन के 20 वर्ष पूरे हो गए हैं. लेकिन झारखंड में सिर्फ छठी जेपीएससी की परीक्षा हो पाई है. इससे स्पष्ट है कि पिछली सरकार की सोच एवं दिशा क्या थी. युवाओं और महिलाओं पर विशेष तब्बजो देते हुए झारखंड के लोगों के लिए कई नई सौगातें दी. मुख्यमंत्री ने कहा कि युवाओं के हुनर को देखते हुए  ससमय उन्हें नौकरी मिले इसके लिए सरकार के स्तर से सभी प्रयास किया जा रहा है. राज्य की सरकार युवाओं के भविष्य को लेकर बेहद चिंतित है. हो ने युवाओं से अपील किया कि वे बेरोजगारों के साथ खड़ी है. बेरोजगार युवाओं की परेशानी को देखते हुए झारखंड लोक सेवा आयोग का नया कैलेंडर जारी करने का निर्णय लिया गया है.

मुख्यमंत्री ने 171 योजनाओं का उद्घाटन के साथ 59 योजनाओं का शिलान्यास किया

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपनी सरकार का 1 वर्ष पूरा होने पर आयोजित कार्यक्रम में 1710.26 करोड़ की 171 योजनाओं का उद्घाटन करने के साथ 1529.06 करोड़ की 59 योजनाओं का शिलान्यास किया. उन्होंने कहा कि पिछले 20 वर्षों में झारखंड को आत्मनिर्भर बनाने के लिए कोई गंभीर प्रयास नहीं किया गया. नतीजा एक सर प्लस राज्य घाटे में चला गया. यहां कला और संस्कृति के क्षेत्र में अनेकों अवसर है. लेकिन काम नहीं किया गया. उन्होंने ने कहा कि जब मैंने राज्य की कमान संभाली थी, उस वक्त राज्य के खजाने खाली थे. हर विभाग कर्ज में डूबा था. सरकारी कर्मचारियों का वेतन लंबित था. उन्होंने कहा कि मैं आप लोगों से वादा करता हूं कि झारखंड को अगले पांच वर्षों में किसी से मदद लेने के लिए हाथ नहीं बढ़ाना पड़ेगा. केंद्र सरकार और विश्व बैंक से भीख मांगने की जरूरत नहीं पड़ेगी.

[contact-form-7 id=”3045″ title=”Contact form popup_copy”]