14 March 2025

bebaakadda

कहो खुल के

नीतीश कुमार एनडीए विधायक दल के नेता चुने गए, मुख्यमंत्री का लेंगे शपथ

नीतीश कुमार एनडीए विधायक दल के नेता चुने गए, मुख्यमंत्री का लेंगे शपथ
बेबाक अड्डा, पटना
बिहार विधानसभा चुनाव-2020 का परिणाम आने के बाद पटना में एनडीए (राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन) के नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक में नीतीश कुमार को एक बार फिर से एनडीए विधायक दल का नेता चुना गया है. वहीं भाजपा विधायक दल के नेता के रूप में तारकिशोर प्रसाद (विधायक) एवं उप नेता रेणु देवी (विधायक) को सर्वसम्मति से चुना गया. इस तरह नीतीश कुमार का एक बार फिर से बिहार के मुख्यमंत्री बनने का मार्ग प्रशस्त हो गया. एनडीए विधायक दल की बैठक में केंद्रीय पर्यवेक्षक राजनाथ सिंह ने नीतीश कुमार के नाम की घोषणा की. एनडीए की इस बैठक में सभी घटक दल के विधायक मौजूद थे. बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में एनडीए में शामिल भारतीय जनता पार्टी, जनता दल यूनाइटेड, हम और वीआईपी के 125 विधायक चुने गए हैं.
 
पहले भारतीय जनता पार्टी के नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक हुई, सरकार गठन पर चर्चा के लिए पार्टी के वरिष्ठ नेता दिल्ली तलब
एनडीए की बैठक के पहले बिहार की राजधानी पटना में भाजपा विधायक दल की बैठक हुई. केंद्रीय पर्यवेक्षक सह पार्टी के वरिष्ठ नेता राजनाथ सिंह को बैठक में शामिल होना था. लेकिन वे समय पर नहीं पहुंच पाये. लेकिन, पटना में राजनाथ सिंह एनडीए की विधायक दल की बैठक में बतौर पर्यवेक्षक मौजूद रहे. पार्टी के वरिष्ठ नेता सुशील मोदी भी इस बैठक में शामिल नहीं हो पाए. बिहार विधानसभा चुनाव में इस बार बीजेपी के 74 विधायक जीतकर विधानसभा पहुंचे हैं. इस बीच सरकार गठन पर चर्चा करने के लिए बीजेपी केंद्रीय नेतृत्व ने पार्टी के वरिष्ठ नेता और डिप्टी सीएम रहे सुशील मोदी को दिल्ली बुलाया है.
इधर, बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस और भूपेंद्र यादव भी पटना में ही मौजूद हैं. 

[contact-form-7 id=”3045″ title=”Contact form popup_copy”]