25 April 2024

bebaakadda

कहो खुल के

बिहार विधानसभा चुनाव के बाद राजद ने कर दी दशा और दिशा की भविष्यवाणी

बिहार विधानसभा चुनाव के बाद राजद ने कर दी दशा और दिशा की भविष्यवाणी
बेबाक अड्डा, पटना
बिहार विधानसभा चुनाव-2020 के नतीजों आने के बाद राजद नेता तेजस्वी यादव काफी भड़के हुए हैं. उन्होंने चुनाव आयोग एवं नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए जमकर भड़ास निकाला. ने कहा कि पोस्टल बैलट की गिनती फिर से की जाए. हालांकि बिहार विधानसभा चुनाव 2020 का परिणाम सामने आने के बाद नीतीश कुमार की अगुवाई में नई सरकार के गठन का मार्ग प्रशस्त हो गया है. वाबजूद राजद सांसद मनोज झा ने नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के पास कमजोर बहुमत है. ऐसे में उनकी सरकार ज्यादा समय तक नहीं चल सकेगी. एनडीए और बीजेपी को भी मानना ​​चाहिए कि अगर यह बदलाव के लिए जनादेश नहीं होता तो नीतीश कुमार राज्य विधानसभा में सिर्फ 40 सीटें नहीं जीतते. बिहार की जनता जाग गई है. नीतीश कुमार वर्ष 2017 में महागठबंधन से नाता तोड़कर बीजेपी के साथ जाने को लेकर सवाल खड़े किए. उन्होंने जेडीयू अध्यक्ष पर लोगों के जनादेश के साथ खिलवाड़ करने का आरोप लगाया था. उन्होंने कहा कि कम बहुमत वाली सरकार लंबे समय तक नहीं चल सकती है. उन्होंने नीतीश कुमार के खिलाफ सड़कों पर उतरने की चेतावनी भी दी है. लोग अब जवाबदेही सुनिश्चित करने के लिए सड़कों पर आएंगे.

[contact-form-7 id=”3045″ title=”Contact form popup_copy”]