26 April 2024

bebaakadda

कहो खुल के

बिहार में नीतीश कुमार ने सातवीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली

बिहार में नीतीश कुमार ने सातवीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली, तारकिशोर प्रसाद और रेणु देवी बने उपमुख्यमंत्री
– भाजपा कोटे से सात, जदयू कोटे से 5, वीआईपी व हम कोटे से 1-1 मंत्री बनाए गए
– कांग्रेस व आरजेडी ने शपथग्रहण समारोह का बहिष्कार किया
बेबाक अड्डा, पटना
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह एवं भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की उपस्थिति में राजभवन पटना (बिहार) में नीतीश कुमार ने सातवीं बार मुख्यमंत्री पद एवं गोपनीयता की शपथ ली. राज्यपाल फागू चौहान ने नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री पद के साथ-साथ उपमुख्यमंत्री पद के लिए तार किशोर प्रसाद एवं रेणु देवी सहित कुल 14 मंत्रियों को भी पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई. शपथ ग्रहण समारोह के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नीतीश कुमार को बधाई देते हुए बिहार के विकास के लिए केंद्र की तरफ से हरसंभव मदद का आश्वासन दिया. प्रधानमंत्री ने कहा कि बिहार सरकार में मंत्री पद की शपथ लेने वाले सभी विधायकों को बधाई देता हूं. बिहार की प्रगति के लिए एनडीए परिवार साथ मिलकर काम करेगा.
 
मंत्री पद के लिए शपथ लेने वाले विधायक
भारतीय जनता पार्टी के विधायक मंगल पांडेय, अमरेंद्र प्रताप सिंह, जिवेश मिश्रा, रामप्रीत पासवान व रामसूरत राय के साथ-साथ जदयू के कार्यकारी अध्यक्ष अशोक चौधरी, विजेंद्र यादव, विजय चौधरी, मेवालाल चौधरी, शीला मंडल, जीतन राम मांझी के बेटे संतोष सुमन, वीआईपी पार्टी चीफ मुकेश साहनी ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली.

[contact-form-7 id=”3045″ title=”Contact form popup_copy”]