19 April 2024

bebaakadda

कहो खुल के

अब देवघर के पेड़े को मिलेगी अंतरराष्ट्रीय पहचान, व्यवसाय को जीआई टैगिंग से जोड़ने की प्रक्रिया शुरू

अब देवघर के पेड़े को मिलेगी अंतरराष्ट्रीय पहचान, व्यवसाय को जीआई टैगिंग से जोड़ने की प्रक्रिया शुरू
बेबाक अड्डा, देवघर
 
जीआई टैगिंग के माध्यम से दुकानदारों के आय में वृद्धि व पेड़ा व्यवसाय को वैश्विक पहचान दिलाना उद्देश्य
 
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देवघर के पेड़ा को अब नई पहचान मिलेगी. जीआई टैगिंग के माध्यम से पेड़ा व्यवसाय को रजिस्टर्ड किया जाएगा. इससे आय में होने के साथ-साथ पीड़ा व्यवसाय को वैश्विक पहचान दिलाया जाएगा. डीडीसी शैलेंद्र कुमार लाल की अगुवाई में देवघर पेड़ा संघ के अध्यक्ष व दुकानदारों की बैठक हुई. जी आई टैगिंग पर बिंदुवार चर्चा करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया. डीडीसी ने कहा कि देवघर पेड़ा को विश्व स्तर पर प्रसिद्ध करने के लिए जीआई टैगिंग कराने का निर्णय लिया गया. जीआई टैगिंग करने से पेड़ा दुकानदारों की आय में वृद्धि होगी. साथ ही साथ देवघर के पेड़ा का वैश्विक पहचान हो सकेगा. डीडीसी के द्वारा सभी स्थायी पेड़ा व्यवसायियों का सूची तैयार करने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया गया. 
बैठक में परियोजना पदाधिकारी विश्वंभर पटेल, जिला उद्योग केन्द्र के प्रंबधक रामस्नेही सिंह, मुख्यमंत्री लघु एवं कुटीर उद्योग बोर्ड के सदस्य, जिला उद्यमी समन्वयक नीरज कुमार पेड़ा संघ के अध्यक्ष के साथ अन्य प्रतिष्ठानों के संचालक आदि उपस्थित थे.
 
 

[contact-form-7 id=”3045″ title=”Contact form popup_copy”]