20 April 2024

bebaakadda

कहो खुल के

झारखंड विधानसभा का मानसून सत्र शुक्रवार से, कोविड-19 महामारी को लेकर सुरक्षा के कड़े प्रबंध

झारखंड विधानसभा का मानसून सत्र शुक्रवार से, कोविड-19 महामारी को लेकर सुरक्षा के कड़े प्रबंध
बेबाक अड्डा, रांची
वैश्विक महामारी कोविड-19 संक्रमण के बीच झारखंड विधानसभा का मानसून सत्र शुक्रवार से शुरू होगा. यह 3 दिन तक चलेगी. मानसून सत्र संचालन में कोविड-19 एडवाइजरी का पालन सुरक्षा के लिए कड़ाई से किया जाएगा. ऐसा पहली बार होगा जब कोई कोरोना संक्रमित माननीय मानसून सत्र में भाग नहीं ले सकेंगे. विधानसभा के माननीय सहित पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों की कोविड-19 की जांच के लिए विधानसभा कैंपस में ही स्वास्थ्य विभाग की दो टीमें उपस्थित रहेगी. सोशल डिस्टेंसिंग के तहत विधानसभा में माननीय के बैठने का इंतजाम सुनिश्चित किया गया है. सुरक्षा को देखते हुए विधानसभा के प्रवेश द्वार पर सैनिटाइजेशन की व्यवस्था की गई है. सुरक्षा को देखते हुए सबो को फेस कवर, मास्क, हैंड ग्लव्स, फेस शिल्ड लगाना अनिवार्य किया गया है. मानसून सत्र हंगामेदार नहीं हो, इसको लेकर सत्ता पक्ष द्वारा पूरी तैयारी की गई है. वहीं विपक्षी पार्टी झारखंड लैंड म्यूटेशन बिल पर विरोध की तैयारी में है.

[contact-form-7 id=”3045″ title=”Contact form popup_copy”]