25 April 2024

bebaakadda

कहो खुल के

बाबा मंदिर में ऑनलाइन एंट्री पास की सुविधा जल्द 

बाबा मंदिर में ऑनलाइन एंट्री पास की सुविधा जल्द 
बेबाक अड्डा, देवघर
राज्य सरकार के निर्देशानुसार बाबा बैद्यनाथ मंदिर गुरुवार से प्रतिदिन अधिकतम 4 घंटे के लिए झारखंड के आम श्रद्धालुओं के लिए लिए खोला जाना है, ऐसे में उक्त अवधि में श्रद्धालु बाबा बैद्यनाथ का दर्शन कर सकते हैं. सामाजिक दूरी का अनुपालन सुनिश्चित करने के उद्देश्य से प्रति घंटे अधिकतम 50 की संख्या में श्रद्धालुओं को दर्शन के लिए अनुमति दी जाएगी. बाबा मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं को मास्क, सैनिटाइजर के उपयोग एवं केंद्र सरकार के दिशा निर्देश के अनुरूप अन्य स्वास्थ्य संबंधी मानकों का अनुपालन करते हुए मंदिर में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी. उक्त जानकारी डीसी सह जिला दंडाधिकारी कमलेश्वर प्रसाद सिंह द्वारा दी गई. वर्तमान में कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए डीसी ने मंदिर में प्रवेश के लिए ऑनलाइन एंट्री पास की सुविधा को प्रभावी रूप से जल्द लागू करने निर्देश मंदिर प्रभारी एवं सूचना विज्ञान पदाधिकारी को दिया है. डीसी ने सभी से अपील किया है की कोविड-19 के खतरे को देखते हुए बुजुर्ग, बीमार, बच्चें, स्वास्थ्य लाभ ले रही महिलाएं अभी मंदिर आने और दर्शन करने से बचें. उन्होंने वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण में जिलावासियों के सहयोग के लिए आभार प्रकट करते हुए कहा है कि अब तक जिस प्रकार आप सबों ने जिला प्रशासन का सहयोग किया है वो वाकई काबिले तारीफ है, और हमें आगे भी पूर्ण भरोसा है कि इनका सहयोग इसी प्रकार मिलता रहेगा

[contact-form-7 id=”3045″ title=”Contact form popup_copy”]