10 May 2025

bebaakadda

कहो खुल के

चावल लदा ट्रक मारुति कार पर गिरने से 6 लोगों की मौत

चावल लदा ट्रक मारुति कार पर गिरने से 6 लोगों की मौत
बेबाक अड्डा, दुमका
मंगलवार की देर शाम दुमका-देवघर मुख्य पथ पर जामा स्थित भारतीय स्टेट बैंक शाखा के समीप चावल लदा ट्रक मारुति कार पर गिरने से छह लोगों की मौत हो गई. मरने वालों में संत फ्रांसिस स्कूल देवघर के कंप्यूटर ऑपरेटर शांतनु सिंह, शांतनु की मां अर्चना सिंह, बहन नेहा कुमारी, नेहा कुमारी के दो बच्चे, गाड़ी चला रहे चालक मित्र शामिल हैं. दुमका में रहने वाले रिश्तेदार से मिलकर सभी लोग देवघर लौट रहे थे. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दुमका देवघर मुख्य पथ पर यत्र तत्र गड्ढे होने के कारण चावल लदा ट्रक अनियंत्रित होकर मारुति कार पर गिर गई. ट्रक दुमका की ओर एवं मारुति कार देवघर की ओर जा रही थी.चावल लदा ट्रक के नीचे करीब 1 घंटे तक मारुति कार पर सवार सभी लोग दबे रहे. सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची. क्रेन की मदद से मारुति कार के ऊपर से चावल लदा ट्रक को हटाया गया. तब तक कार में सवार सभी लोगों की मौत हो चुकी थी. भीषण सड़क दुर्घटना में छह लोगों की मौत के बाद स्थानीय लोग आक्रोशित होकर दुमका देवघर मुख्य पथ को काफी देर तक जाम कर दिया. स्थानीय लोगों की मानें तो मुख्य पथ पर ओवरलोड वाहनों के परिचालन से जगह-जगह सड़कें पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है. लगातार शिकायत एवं विरोध किए जाने के बाद भी जर्जर सड़क को दुरुस्त करने की दिशा में कोई सकारात्मक पहल नहीं किया जा रहा है. नतीजा हर दिन लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ रही है.

[contact-form-7 id=”3045″ title=”Contact form popup_copy”]