10 May 2025

bebaakadda

कहो खुल के

द्वादश ज्योतिर्लिंग दर्शन पूजा के लिए ऑनलाइन एंट्री पास की सुविधा सोमवार से 

द्वादश ज्योतिर्लिंग दर्शन पूजा के लिए ऑनलाइन एंट्री पास की सुविधा सोमवार से 
– बाबा मंदिर देवघर में प्रवेश के लिए पास अनिवार्य होगा
बेबाक अड्डा, देवघर
झारखंड उच्च न्यायालय व राज्य सरकार के निर्देशानुसार बाबा बैद्यनाथ मंदिर में प्रवेश एवं द्वादश ज्योतिर्लिंग दर्शन पूजा के लिए ऑनलाइन एंट्री पास की सुविधा 31 अगस्त से शुरू होगी. इसका लाभ झारखंड के आम श्रद्धालुओं को मिल सकेगा. इसके लिए http://jharkhanddarshan.nic.in/ पर लॉगिन कर अपना पंजीकरण करना अनिवार्य होगा. जिसके पश्चात मिलने वाले पास से बाबा बैद्यनाथ का दर्शन श्रद्धालु कर सकेंगे. यह जानकारी डीसी सह जिला दंडाधिकारी देवघर कमलेश्वर प्रसाद सिंह ने दी. उन्होंने कहा कि एक व्यक्ति चार लोगों के लिए अधिकतम ई-पास निर्गत करा सकता है. इसके अलावे दिए गए समय के आधे घंटे पहले श्रद्धालुओं को अपना निर्गत पास लेकर मानसिंघी फुट ओवर ब्रिज के समीप पहुँचना होगा, ताकि स्वास्थ्य संबंधी मानकों का जांच करते हुए श्रद्धालुओं को ओवर ब्रिज के माध्यम से मंदिर में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी. कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए वर्तमान में सिर्फ ई-पास निर्गत कराने वाले श्रद्धालुओं को बाबा बैद्यनाथ के दर्शन की अनुमति होगी.
वर्तमान में अधिकतम 4 घंटे के लिए झारखंड के आम श्रद्धालुओं के लिए बाबा मंदिर खोला जा रहा है. ऐसे में निर्धारित अवधि में श्रद्धालु बाबा बैद्यनाथ का दर्शन कर सकते हैं. सामाजिक दूरी का अनुपालन सुनिश्चित करने के उद्देश्य से प्रति घंटे अधिकतम 50 की संख्या में श्रद्धालुओं को दर्शन के लिए अनुमति दी गयी है. बाबा मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं को मास्क, सैनिटाइजर के उपयोग एवं केंद्र सरकार के दिशा निर्देश के अनुरूप अन्य स्वास्थ्य संबंधी मानकों का अनुपालन करते हुए मंदिर में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी.
कोविड-19 के खतरे को देखते हुए बुजुर्ग, बीमार व्यक्ति, बच्चें, स्वास्थ्य लाभ ले रही महिलाओं से डीसी कमलेश्वर प्रसाद सिंह ने अपील किया है कि वर्तमान में समय की नजाकत को देखते हुए, अभी बाबा मंदिर आने और दर्शन करने से बचें. ई-पास की सुविधा को लेकर उच्च न्यायालय द्वारा कहा गया था कि सीमित संख्या में और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का सख्ती से पालन कराते हुए, लोगों को मंदिर में दर्शन करने की इजाजत दी जा सकती है.

[contact-form-7 id=”3045″ title=”Contact form popup_copy”]