25 April 2024

bebaakadda

कहो खुल के

बाबा मंदिर में 22 अगस्त को दो जगह भगवान गणेश की वार्षिक पूजा

बाबा मंदिर में 22 अगस्त को दो जगह भगवान गणेश की वार्षिक पूजा
बेबाक अड्डा ,देवघर
देवघर। बाबा नगरी में बाबा मंदिर परिसर स्थित सभी देवताओं की स्पर्श  पूजा करने की परंपरा रही है.भाद्रपद मास शुक्ल पक्ष चतुर्थी तिथि 22 अगस्त रविवार  को विनायक चतुर्थी के अवसर पर मंदिर स्टेट की ओर से बाबा मंदिर परिसर में दो जगह भगवान गणेश की वार्षिक पूजा की जाएगी. पहली पूजा बाबा मंदिर परिसर स्थित भगवान गणेश मंदिर में पुजारी व आचार्य श्रीनाथ पंडित के द्वारा षोडशोपचार विधि से पूजा की जाएगी. इसके अलावा बाबा मंदिर प्रशासनिक भवन में भगवान गणेश की मनोहारी व सुन्दर मूर्ति की पूजा सरदार पंडा  गुलाब नंद ओझा व आचार्य श्रीनाथ पंडित के द्वारा तांत्रिक विधि से की जाएगी. इसमें भगवान गणेश को विशेष भोग मोदक, चुरमा, लड्डू, हलवा, मिष्टान, फुल माला, विल्वपत्र, दुर्वा, चंदन, शुद्ध घी, दही, दूध, मधु आदि का भोग अर्पित किया जाएगा. इसके अलावा रविवार रात को प्रशासनिक भवन स्थित राधा कृष्ण मंदिर व श्रीयंत्र मंदिर के बाहर चोठ चांद पूजा की जाएगी. इस पूजा को पूजारी व आचार्य श्रीनाथ पंडित के द्वारा किया जायेगा.

[contact-form-7 id=”3045″ title=”Contact form popup_copy”]