मधुपुर विधानसभा उपचुनाव में 71.60 फीसदी मतदान हुआ
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक ने कहा
शांतिपूर्ण व निष्पक्ष माहौल में मतदान सम्पन्न
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक ने चुनाव कार्य में प्रतिनियुक्त अधिकारियों, कर्मियों व मतदाताओं का आभार प्रकट किया
बेबाक अड्डा, मधुपुर
मधुपुर विधानसभा उप चुनाव में मतदान संपन्न होने के बाद जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री व पुलिस अधीक्षक अश्विनी कुमार सिन्हा ने संयुक्त रूप से प्रेस कॉन्फ्रेंस किया. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने कहा कि मधुपुर विधानसभा क्षेत्रों में मतदान पूरी तरह से निष्पक्ष, सुरक्षित एवं शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न हुए.
उपायुक्त ने कहा कि मतदान का प्रतिशत शुरुआती एक घंटे में धीमा रहा. जैसे-जैसे दिन चढ़ता गया, मतदान का प्रतिशत बढ़ता गया. इसके अलावे जिले में शांतिपूर्ण मतदान को सफल बनाने के लिए जिले के सभी मतदाताओं को धन्यवाद व बधाई दी. साथ हीं उन्होंने चुनाव कार्य मे प्रतिनियुक्त सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों, सुरक्षा कर्मियों, दण्डाधिकारियों को धन्यवाद देते हुए कहा कि सभी के सहयोग से ही शांतिपूर्ण व निष्पक्ष मतदान सम्पन्न कराना संभव हो सका. उन्होंने कहा कि संध्या 06 बजे तक मधुपुर विधानसभा क्षेत्र में मतदान का कुल प्रतिशत लगभग 71.60 प्रतिशत रहा. इसके अलावे महिला मतदान प्रतिशत 73.31 एवं पुरूष मतदान प्रतिशत 70.07 रहा हैं. इस बार मधुपुर उप चुनाव में मतदान केंद्रों पर वृद्ध एवं दिव्यांग मतदाताओं को विशेष सुविधा दी गयी. जिससे उन्हें मतदान करने में काफी सहूलियत हुई. फलस्वरूप दिव्यांग मतदाता इस महापर्व में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिये और उनकी संख्या में इजाफा देखने को मिला.
बज्र गृह केन्द्र में किये गए है सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने कि मतगणना हेतु चरकी पहाड़ी स्थित बज्र गृह सेंटर का निर्माण कराया गया है. बज्र गृह के सुरक्षा को लेकर जैप और पारा मिलिट्री के टीम को तैनात किया गया है. सुरक्षा के दृष्टिकोण से बेरिकेडिंग व सीसीटीवी कैमरा भी लगाए गए हैं.
मीडिया प्रतिनिधियों की सुविधा हेतु मीडिया सेंटर का कराया गया है निर्माण
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री द्वारा जानकारी दी गयी कि चरकी पहाड़ी स्थित बज्र गृह परिसर में मीडिया सेंटर का निर्माण कराया गया है, जहां आप सभी मीडिया प्रतिनिधियों के लिए सभी व्यवस्थाएं की गयी है. 6 बजे तक मतगणना कक्ष में पहुंचने का निर्देश अधिकारियों व कर्मियों को दिया गया है. ताकि निर्धारित समय पर मतगणना प्रारंभ किया जा सके. मतगणना स्थल पर कोई भी कर्मी मोबाइल फोन या इलेक्ट्रॉनिक गजट लेकर नहीं आएंगे. इससे संबंधित निर्देश सभी कर्मियों को दिया जा चुका है. जाने-अनजाने मतगणना स्थल पर मोबाइल फोन या इलेक्ट्रॉनिक गजट लाने की स्थिति में मतगणना स्थल पर ही रखवाने की व्यवस्था की गयी है.
पुलिस अधीक्षक ने सुरक्षा व्यवस्था से जुड़ी जानकारी दी
पुलिस अधीक्षक अश्वनी कुमार सिन्हा ने कहा कि शांतिपूर्वक मतदान मधुपुर विधानसभा में सम्पन्न हुआ. इस हेतु पर्याप्त संख्या में अर्द्धसैनिक बल एवं झारखण्ड पुलिस के जवानों को तैनात किया गया था. एफएसटी टीम के साथ क्यूटीआर टीम ने भी बहुत बेहतरीन तरीके से अपना काम किया. शांतिपूर्वक व सफल चुनाव हेतु मधुपुर विधानसभा क्षेत्र की जनता के साथ सभी अधिकारियों व पुलिस के जवानों को धन्यवाद.
*इस मौके पर जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी रवि कुमार, साइबर डीएसपी नेहा बाला, सहायक जनसम्पर्क पदाधिकारी रोहित कुमार विद्यार्थी, एसएमपीओ सुधा राज, प्रधान सहायक उदय कुमार महतो, मीडिया कोषांग के कर्मी एवं विभिन्न मीडिया संस्थानों के प्रतिनिधि आदि उपस्थित थे.
More Stories
मन के सवाल और किसान बिल का बबाल
छत्तीसगढ़ जनसंपर्क अधिकारी संघ का 11 अक्टूबर को काली पट्टी लगाकर काम, फिर 12 अक्टूबर से कलम-बंद का ऐलान !!!
डॉ राधाकृष्णन जी ज्ञान के सागर थे