25 April 2024

bebaakadda

कहो खुल के

लोकतंत्र में वोटर अपने मतों का प्रयोग अनिवार्य रूप से करें

लोकतंत्र में वोटर अपने मतों का प्रयोग अनिवार्य रूप से करें मधुपुर उपचुनाव में तैयारियों का डीसी ने जायजा लिया, कहा
मधुपुर/देवघर, बेबाक अड्डा
देवघर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने मधुपुर उप चुनाव को लेकर चल रही तैयारियों का निरीक्षण कर वास्तुस्थिति का जायजा लिया. डीसी ने निर्वाची सह अनुमंडल कार्यालय का निरीक्षण कर आवश्यक व्यवस्थाओं के अलावा प्रत्याशियों के नामांकण के लिए की जा रही तैयारियों को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया. साथ ही कोविड नियमों के शत प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करते हुए सुरक्षा व्यवस्था, सीसीटीवी, बैरिकेडिंग की उपलब्धता के अलावा विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा करते हुए डीसी ने नामांकण के लिए सभी तैयारियों को तय समय के अनुरूप पूर्ण करने का निदेश दिया. डीसी ने उप चुनाव के मद्देनजर विधि-व्यवस्था व सुरक्षा व्यवस्था के अलावा आदर्श आचार संहिता के अनुपालन और चुनाव में पैसे व अपराध को दूर रखने को लेकर संबंधित अधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों की टीम को आपसी समन्वय व समर्पण भाव के साथ कार्य करने का निदेश दिया. मधुपुर विधानसभा उप चुनाव के दौरान प्रत्याशियों द्वारा की जाने वाली रैली के लिए रुट लाइन व स्टार प्रचारकों के आवागमन के लिए हेलिपैड स्थल का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने सभी से अपील किया है कि मधुपुर विधानसभा उप चुनाव को ध्यान में रखते हुए हर मतदाता 17 अप्रैल को कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए अपने घर से निकलकर शत प्रतिशत मतदान करें. उन्होंने कहा लोकतंत्र में इससे बड़ा कोई त्योहार नहीं है. आपको मत देने का अधिकार मिला है. ऐसे में अपने मताधिकार का प्रयोग सभी अवश्य करें और अपने आस पास के लोगों को भी 17 अप्रैल को मतदान करने के लिए प्रेरित करें.

[contact-form-7 id=”3045″ title=”Contact form popup_copy”]