19 October 2025

bebaakadda

कहो खुल के

क्रॉसिंग रिपब्लिक के “प्रोव्यू लेबोनी” में बिखरी ७२ वें गणतंत्र की छटा

क्रॉसिंग रिपब्लिक के “प्रोव्यू लेबोनी” में बिखरी ७२ वें गणतंत्र की छटा

बेबाक अड्डा – दिल्ली / ncr

जहां  एक ओर दिल्ली अस्त व्यस्त रही किसान आंदोलन के नाम पे किये गए कुछ हंगामे की वजह से,वहीं नोएडा से सटे क्रॉसिंग रिपब्लिक के “प्रोव्यू लेबोनी” में बिखरी ७२ वें गणतंत्र की छटा. क्रॉसिंग रिपब्लिक में प्रोव्यू लेबोनी  में गणतंत्र दिवस का त्यौहार बड़े धूमधाम से मनाया गया। लोगों ने बढ़ चढ कर हिस्सा लिया और अपने बच्चों को भी प्रोत्साहित किया की वो भी इस पावन पर्व का हिस्सा बनें .

कार्यक्रम की कुछ झलकियां –

कार्यक्रम की शुरुआत ध्वजारोहण से हुई एवं उसके बाद बच्चों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। बच्चों को प्रशस्तिपत्र और उपहार से सम्मानित भी किया गया  .

कार्यक्रम में सोसायटी के अध्यक्ष नवीन त्यागी, सोसायटी के सचिव डॉ नवनीत पांडेय क्रोमा महासचिव उज्ज्वल मिश्र, विजय गोविंद, आशीष श्रीवास्तव, कुमार कुणाल, डॉ दिनेश शर्मा, मनीष सिंह, धीरेंद्र शर्मा, जीबी जोशी, आर सी सिंह इत्यादि उपस्थित थे।

[contact-form-7 id=”3045″ title=”Contact form popup_copy”]