19 April 2024

bebaakadda

कहो खुल के

राजपथ पर राफेेल गर्जन के साथ राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया

राजपथ पर राफेेल गर्जन के साथ राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया
बेबाक अड्डा, दिल्ली

72वां गणतंत्र दिवस पर भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में राजपथ दिल्ली में तिरंगा फहराया गया. प्रधानमंत्री ने सबसे पहले राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को रिसीव किया. राष्ट्रपति एवं पीएम मोदी की उपस्थिति में राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया और उसे 21 बंदूकों की सलामी दी गई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नेशनल वार मेमोरियल पर देश के लिए  शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की है. प्रधानमंत्री मोदी ने देशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं. राजपथ पर भारत की सैन्य ताकत और सांस्कृतिक विविधिता दिखाई दी. तीनों सेनाओं की झांकियों ने सभी को खूब गौरवान्वित किया. ब्रम्होस, पिनाका मिसाइलों के अलावा, एनएसजी कमांडो और अर्ध सैनिक बलों के दस्तों ने सभी को रोमांचित किया. राजपथ पर आत्मनिर्भर भारत, डिजिटल इंडिया से लेकर अलग-अलग राज्यों की सांस्कृतिक विधिता की झलक दिखाई दी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर देशवासियों को गणतंत्र दिवस की बधाई दी है. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अपने संबोधन में देशवासियों के योगदान को सराहा.

राजपथ पर मास्टर चीफ पेटी ऑफिसर (म्यूजिशियन) सुमेश राजन के नेतृत्व में नेवी के ब्रास बैंड ने भारतीय नेवी गीत ‘जय भारती’ ट्यून बजाया. डीआरडीओ की झांकी लाइट कोम्बाट एयरक्राफ्ट नेवी, आईएनएस विक्रमादित्य से टेक ऑफ और एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल्स पर आधारित थी. केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख ने अपना पहला झांकी पेश किया. लद्दाख की झांकी में कृषि, भाषा व बोली, परंपरा व पहनावा, मेले व त्यौहार, साहित्य, संगीत के अलावा सांस्कृतिक और सांप्रदायिकता सद्भाव को दिखाया गया. गुजरात ने अपनी झांकी में मोधेरा के सूर्य मंदिर की रेप्लिका को शामिल किया है. झांकी में सूर्य मंदिर के एक हिस्से सभामंडप दिखाया गया है. पंजाब की झांकी में नौंवें सिखगुरू श्री गुरु तेग बहादुर के शौर्य को दिखाया गया. पंजाब की झांकी गुरु तेग बहादुर की 400वीं बर्थ एनीवर्सरी पर आधारित झांकी थी. यहीं गुरु तेग बहादुर का क्रीमेशन (अंतिम संस्कार) हुआ था. उत्तर प्रदेश की झांकी में अयोध्या में बनने वाले राम मंदिर की झांकी को प्रदर्शित किया गया. पहली बार राजपथ पर राफेेल लड़ाकू विमान दिखाई दिया. एक राफेल जेट, दो जगुआर, दो मिग 29 फाइटर्स ने एकलव्य फार्मेशन के साथ फ्लाई पास्ट किया. उत्तराखंड की झांकी में केदारनाथ मंदिर व राज्य पशु कस्तूरी मृग की झलक देखने को मिली.

[contact-form-7 id=”3045″ title=”Contact form popup_copy”]