24 April 2024

bebaakadda

कहो खुल के

बिहार के शिक्षा मंत्री मेवालाल चौधरी का पदभार ग्रहण करने के ढाई घंटे के अंदर ही इस्तीफा 

बिहार के शिक्षा मंत्री मेवालाल चौधरी का पदभार ग्रहण करने के ढाई घंटे के अंदर ही इस्तीफा 
बेबाक अड्डा, पटना
बिहार में 16 नवंबर को नीतीश कुमार के मुख्यमंत्री पद के शपथ ग्रहण के साथ-साथ शिक्षा मंत्री मेवालाल चौधरी ने मंत्री पद का शपथ लिया था. गुरुवार को शिक्षा विभाग का पदभार ग्रहण करने के करीब ढाई घंटे के अंदर उन्हें इस्तीफा देना पड़ा. उनका इस्तीफा मंजूर कर लिया गया है. अब शिक्षा विभाग का कार्यभार मंत्री अशोक चौधरी देखेंगे. मेवालाल चौधरी पर वर्ष 2010 में बिहार एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी में कुलपति के पद पर रहते हुए नियुक्ति में घोटाले का आरोप लगा था. इस वजह से उन्हें कुलपति के पद से भी हाथ धोना पड़ा था.
मेरे विरुद्ध कोई चार्जशीट नहीं है
शिक्षा मंत्री का पदभार ग्रहण करने के बाद मेवालाल चौधरी ने मीडिया को बताया कि उनकी विरुद्ध कोई चार्ज शीट नहीं है. तथाकथित लोगों द्वारा उन्हें बदनाम करने की साजिश रची गई है. उन्होंने कहा कि बदनाम करने वाले लोगों के विरुद्ध मानहानि का नोटिस भेजेंगे.
राजद नेता तेजस्वी यादव ने किया ट्वीट
राजद नेता तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर कहा कि मैंने कहा था ना आप थक चुके हैं. आपकी सोचने समझने की शक्ति क्षीण हो चुकी है. भ्रष्टाचारी को जानबूझकर मंत्री बनाया. थू थू के बाद इस्तीफे का नाटक रचाया गया. आप का दोहरापन और नौटंकी अब चलने नहीं दी जाएगी.
Attachments area

[contact-form-7 id=”3045″ title=”Contact form popup_copy”]