25 April 2024

bebaakadda

कहो खुल के

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 14 मंत्रियों के शपथ ग्रहण के 24 घंटे के अंदर विभागों की जिम्मेदारी भी तय कर दिया

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 14 मंत्रियों के शपथ ग्रहण के 24 घंटे के अंदर विभागों की जिम्मेदारी भी तय कर दिया
बेबाक अड्डा, पटना
नीतीश कुमार ने सातवीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के 24 घंटे के अंदर 14 मंत्रियों को विभाग देकर उनकी जिम्मेदारी तय कर दिया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सलाह से राज्यपाल फागू चौहान ने मंत्रियों का विभाग आवंटन किया है. कैबिनेट सचिवालय द्वारा इसकी विधिवत अधिसूचना भी जारी कर दी गई है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पास गृह विभाग के अलावा पहले की तरह सामान्य प्रशासन, मंत्रिमंडल सचिवालय, निगरानी तथा निर्वाचन विभाग के साथ साथ ऐसे सभी विभाग जिसे किसी को आवंटित नहीं किया गया है, मुख्यमंत्री के पास ही रहेगा. उपमुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद नगर विकास विभाग एवं आवास विभाग के साथ-साथ पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार के प्रभार वाले सभी विभागों के कार्यों को देखेंगे. उपमुख्यमंत्री रेणु देवी पंचायती राज, पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण, उधोग विभाग के कार्यों को देखेंगी. शिक्षा विभाग के कार्यों को मंत्री मेवालाल चौधरी देखेंगे. मेवालाल चौधरी नीतीश सरकार में पहली बार मंत्री बनाए गए हैं.
विभागों के बंटवारे के बाद कैबिनेट सचिवालय ने जारी किया अधिसूचना
1. नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री
– सामान्य प्रशासन
– गृह
– मंत्रिमंडल सचिवालय
– निगरानी
– निर्वाचन
2. तारकिशोर प्रसाद, उप मुख्यमंत्री
– वित्त विभाग
– वाणिज्य कर
– पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन,
– सूचना प्रौद्योगिकी
– आपदा प्रबंधन और नगर विकास
– आवास विभाग
3. रेणु देवी, उप मुख्यमंत्री
– पंचायती राज
– पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण
– उद्योग
4. विजय कुमार चौधरी
– ग्रामीण कार्य
– संसदीय कार्य
– ग्रामीण विकास
– जल संसाधन
– सूचना एवं जन संपर्क
5. बिजेंद्र प्रसाद यादव
– ऊर्जा
– मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन
– योजना एवं विकास
– खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण
6. अशोक चौधरी
– भवन निर्माण
– समाज कल्याण
– विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी
– अल्पसंख्यक कल्याण
7. मेवालाल चौधरी
– शिक्षा
8. शीला कुमारी
– परिवहन
9. संतोष कुमार सुमन
– लघु जल संसाधन
– अनुसूचित जाति/जनजाति कल्याण
10. मुकेश सहनी
– पशु एवं मत्स्य संसाधन
11. मंगल पांडेय
– स्वास्थ्य
– कला, संस्कृति एवं युवा
– पथ निर्माण
12. अमरेंद्र प्रताप सिंह
– कृषि
– सहकारिता
– गन्ना उद्योग
13. डॉ रामप्रीत पासवान
– लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण
14. जीवेश कुमार
– श्रम संसाधन
– पर्यटन
– खान एवं भूतत्व
15. रामसूरत कुमार
– राजस्व एवं भूमि सुधार
– विधि

[contact-form-7 id=”3045″ title=”Contact form popup_copy”]