15 September 2025

bebaakadda

कहो खुल के

डीयू के वाइस चांसलर प्रोफेसर योगेश त्यागी को राष्ट्रपति ने निलंबित किया

डीयू के वाइस चांसलर प्रोफेसर योगेश त्यागी को राष्ट्रपति ने निलंबित किया
बेबाक अड्डा, दिल्ली
भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने तत्काल प्रभाव से दिल्ली विश्‍वविद्यालय (डीयू) के वाइस चांसलर प्रो योगेश त्‍यागी को निलंबित कर दिया है. केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने पिछले दिनों उनके खिलाफ उच्च स्तरीय जांच कराने का निर्णय लिया था. वाइस चांसलर के खिलाफ प्रशासनिक अनियमितता से संबंधित कई मामले हैं. उच्च स्तरीय जांच के लिए राष्ट्रपति से अनुमति मांगी गई थी. राष्ट्रपति की अनुमति मिलने के बाद मंत्रालय द्वारा जांच के लिए कमेटी गठन का भी काम शुरू कर दिया गया है. वाइस चांसलर पर चिकित्सा अवकाश के दौरान विश्वविद्यालय में नए प्रो वीसी और रजिस्ट्रार की नियुक्ति किए जाने का आरोप है. मंत्रालय द्वारा घटना में शामिल लोगों के खिलाफ बड़ी व कड़ी कार्रवाई करने का संकेत दिया गया

[contact-form-7 id=”3045″ title=”Contact form popup_copy”]