26 April 2024

bebaakadda

कहो खुल के

रिपब्लिक भारत के एडिटर इन चीफ अर्णब गोस्वामी को पुलिस ने गिरफ्तार किया

रिपब्लिक भारत के एडिटर इन चीफ अर्णब गोस्वामी को पुलिस ने गिरफ्तार किया
बेबाक अड्डा, मुम्बई
वर्ष 2018 में 53 वर्षीय इंटीरियर डिजाइनर अन्वय नाइक और उनकी मां कुमुद नाइक‌ द्वारा अलीबाग में आत्महत्या किये जाने के मामले में मुंबई पुलिस ने रिपब्लिक टीवी के एडिटर-इन-चीफ अर्णब गोस्वामी खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. मुंबई पुलिस टीम ने अर्णब गोस्वामी के घर में जबरन घुसकर उन्हें गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ के लिए अर्णव गोस्वामी को मुंबई पुलिस अलीबाग ले गई है. अर्णब गोस्वामी ने आरोप लगाया है कि मुंबई पुलिस की टीम ने उनके ससुर, सास, बेटे और पत्नी के साथ मारपीट की है. मेरे साथ भी बदसलूकी की गई है. इस घटना से पत्रकार संगठनों में काफी नाराजगी है. किधर केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावेडकर ने अर्णब गोस्वामी की गिरफ्तारी की घोर निंदा की है. महाराष्ट्र सरकार पर हमला बोलते हुए उन्होंने ट्वीट किया है कि ‘हम महाराष्ट्र में प्रेस की आजादी पर हमले की निंदा करते हैं.’ यह सही बर्ताव का तरीका नहीं है. हमें आपातकाल के उन दिनों की याद दिलाता है, जब प्रेस के साथ इस तरह से व्यवहार किया गया था. सूत्रों की माने तो 53 वर्षीय इंटीरियर डिजाइनर अन्वय नाइक और उनकी मां कुमुद नाइक के आत्महत्या के मामले में पुलिस को एक सुसाइड नोट मिला था. सुसाइड नोट में उन्होंने कहा था कि अर्नब गोस्वामी और दो अन्य ने उन्हें 5.40 करोड़ रुपये का भुगतान नहीं किया. जिसकी वजह से उन्हें आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ा.

[contact-form-7 id=”3045″ title=”Contact form popup_copy”]