25 April 2024

bebaakadda

कहो खुल के

बुधवार को 71 सीटों पर प्रत्याशियों के चुनाव के लिए 2.14 करोड़ मतदाता ईवीएम का बटन दबाएंगे

बिहार विधानसभा चुनाव-2020, प्रथम चरण
 
बुधवार को 71 सीटों पर प्रत्याशियों के चुनाव के लिए 2.14 करोड़ मतदाता ईवीएम का बटन दबाएंगे
 
16 जिलों में 71 सीटों के लिए 1066 प्रत्याशी चुनाव मैदान में
 
पहले चरण के चुनाव में 2.14 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे
 
दूसरे चरण में 3 नवंबर को 94 सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे
 
तीसरे चरण का चुनाव 7 नवंबर को, 78 सीटों के लिए प्रत्याशियों का होगा चुनाव
 
बेबाक अड्डा, पटना
 
बिहार विधानसभा चुनाव-2020 के पहले चरण का चुनाव 28 अक्टूबर को 16 जिलों में 71 सीटों पर होगा. 71 सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए मैदान में 1066 प्रत्याशी हैं. पहले चरण में प्रत्याशियों के चुनाव के लिए 2.14 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. पहले चरण में जनता दल यूनाइटेड के 35 प्रत्याशी, भारतीय जनता पार्टी के 29 प्रत्याशी, हम पार्टी के 6 प्रत्याशी व बीआईपी पार्टी की एक प्रत्याशी के भाग्य का फैसला होगा. इसमें राज्य सरकार के 8 मंत्री सहित कई दिग्गज चेहरे चुनाव मैदान में भाग्य आजमा रहे हैं. पहले चरण के चुनाव में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी, पूर्व मंत्री विजय प्रकाश सहित दिग्गज चेहरा अनंत सिंह, श्रेयसी सिंह, राजेंद्र सिंह, रामेश्वर चौरसिया, भगवान सिंह कुशवाहा अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. दूसरे चरण के चुनाव में 3 नवंबर को 94 सीटों के लिए एवं तीसरे चरण के चुनाव में 7 नवंबर को 78 सीटों के लिए मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.
 
पहले चरण के चुनाव में,8 मंत्री मैदान में
 
बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में पहले चरण के चुनाव में 8 मंत्री चुनाव मैदान में किस्मत आजमा रहे हैं. किस्मत आजमा रहे मंत्रियों में कृषि मंत्री प्रेम कुमार, शिक्षा मंत्री कृष्ण नंदन प्रसाद वर्मा, परिवहन मंत्री संतोष कुमार निराला, ग्रामीण कार्य मंत्री शैलेश कुमार, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री जय कुमार सिंह, श्रम संसाधन मंत्री विजय कुमार सिन्हा, खनन मंत्री बृजकिशोर बिंद व राजस्व मंत्री रामनारायण मंडल शामिल है.

[contact-form-7 id=”3045″ title=”Contact form popup_copy”]