26 April 2024

bebaakadda

कहो खुल के

4 बार जीत दर्ज करने वाले पूर्व मंत्री दामोदर रावत की प्रतिष्ठा दांव पर

4 बार जीत दर्ज करने वाले पूर्व मंत्री दामोदर रावत की प्रतिष्ठा दांव पर
पांच निर्दलीय सहित चुनाव मैदान में 10 प्रत्याशी उतरे हैं
बेबाक अड्डा, जमुई/झाझा
बिहार विधानसभा चुनाव-2020 में झाझा सीट के जदयू प्रत्याशी दामोदर रावत की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है. नीतीश सरकार में भवन और समाज कल्याण मंत्री रह चुके पूर्व मंत्री दामोदर रावत इस सीट पर 4 बार जीत दर्ज कर चुके हैं. पहले चरण के मतदान में इस सीट पर 66 फ़ीसदी वोटरों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है. इस सीट पर कुल 10 प्रत्याशी अपना-अपना किस्मत आजमा रहे हैं. जदयू के दामोदर रावत के अलावा राजद के राजेंद्र यादव लोजपा के डॉक्टर रविंद्र यादव, बसपा के विनोद प्रसाद यादव, झामुमो के अजीत कुमार यादव सहित पांच निर्दलीय प्रत्याशी मुकेश कुमार यादव, विजय कुमार, पंकज ठाकुर, राहुल कुमार भवेश व विनोद कुमार सिन्हा चुनाव मैदान में है. आंकड़ों पर गौर करें तो झाझा विधानसभा में कुल मतदाताओं की संख्या 3 लाख 15 हजार 691 है. पुरुष मतदाताओं की संख्या 1 लाख 66 हजार 654, महिला मतदाताओं की संख्या 1 लाख 49 हजार 35 एवं थर्ड जेंडर मतदाताओं की संख्या 2 है.
अपने मताधिकार का प्रयोग करने लेखक रूपेश कुमार दिल्ली से गिद्धौर पहुंचे
बेबाक अड्डा, जमुई
भारतीय लोकतंत्र के प्रति आस्था जताते हुए अपने मताधिकार का प्रयोग करने लेखक रूपेश कुमार दिल्ली से गिद्धौर पहुंच गए. मार्केटिंग एंड सेल्स प्रोफेशनल एजुकेशनिस्ट, स्ट्रेट फ्रॉम लाइफ, जज्बात और ब्लड पुस्तक के ऑथर रूपेश कुमार ने बेबाक अड्डा से बातचीत में कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए 1-1 वोट कीमती है. उन्होंने कहा कि वोट रूपी तीर चला दिया है . अब देखना है कि निशाने पर लगता है कि नहीं. उन्होंने कहा कि लोकतांत्रिक व्यवस्था को मजबूत बनाए रखने के लिए प्रत्येक नागरिकों को अपने मताधिकार का प्रयोग अनिवार्य रूप से करना चाहिए.

[contact-form-7 id=”3045″ title=”Contact form popup_copy”]