26 April 2024

bebaakadda

कहो खुल के

वीआईपी ड्राइवर शंकर राउत

रिटायर्ड वीआईपी ड्राइवर शंकर राउत 40 वर्षों में तीन प्रधानमंत्री, चार मुख्यमंत्री, दो केंद्रीय मंत्रियों को दे चुके हैं सेवा, वर्ष 1982 में असम विधानसभा चुनाव में करीब डेढ़ माह तक इलेक्शन पेट्रोलिंग करने का भी रिकॉर्ड है
बेबाक अड्डा, देवघर

पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी, वीपी सिंह व राजीव गांधी को दे चुके हैं अपनी सेवा बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री भागवत झा आजाद, लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी, झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी सहित पूर्व केंद्रीय मंत्री शिबू सोरेन, बांका सांसद दिग्विजय सिंह को भी दे चुके हैं सेवा.
 
देवघर समाहरणालय के वीआईपी ड्राइवर शंकर राउत वर्ष 2011 में सेवानिवृत्त हो गए हैं. लेकिन उनके विशिष्ट सेवा के लिए उन्हें आज भी याद किया जाता है. साकेत विहार बरमसिया देवघर के रहने वाले शंकर राउत मूल रूप से सोनारायठाडी प्रखंड के तूरुकडीहा के रहने वाले हैं. वर्ष 1971 में डेली बेसिस पर काम शुरू करने वाले शंकर राउत वर्ष 1975 से वर्ष 2011 दिसंबर तक अहर्निश नियमित वीआईपी सेवा देने का रिकॉर्ड भी इनके नाम है. देवघर जिला बनने के बाद शंकर राउत को पहला डीसी का ड्राइवर बनने का भी गौरव प्राप्त है. अपने सेवाकाल में इन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री वीपी सिंह को एकीकृत बिहार के मुंगेर जिले में आयोजित जनसभा में, पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के साथ मधुपुर स्थित पटुवाबाद में आयोजित जनसभा एवं पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी का देवघर स्थित कुंडा में आयोजित जनसभा में वीआईपी सेवा दे चुके हैं. इन्होंने बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री भागवत झा आजाद, पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव को मधुपुर स्थित जनसभा में, देवघर कॉलेज स्थित जनसभा में, बिहार के झाझा स्थित जनसभा में एवं जमुई जिले के बरहरवा में आयोजित जनसभा में अपनी वीआईपी सेवा दे चुके हैं. पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी का दुमका में आयोजित जनसभा में इन्होंने वीआईपी सेवा देने का काम किया है. झारखंड के प्रथम मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी, पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा को भी उन्होंने वीआईपी सेवा देने का काम किया है. पूर्व केंद्रीय कोयला मंत्री शिबू सोरेन, पूर्व केंद्रीय मंत्री पृथ्वीचंद्र किस्कू सहित बांका सांसद दिग्विजय सिंह को अपनी सेवा दे चुके हैं. देवघर के तत्कालीन सिविल एसडीओ यूके चौबे की अगुवाई में वर्ष 1982 में इन्हें असम विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए इलेक्शन पेट्रोलिंग ड्यूटी में सेवा करने का अवसर मिला था. असम निर्वाचन के दौरान इन्होंने डिब्रूगढ़, रंगिया, गुवाहाटी क्षेत्र में उत्कृष्ट सेवा देकर अपनी पहचान बनाई. शारीरिक रूप से तंदुरुस्त 70 वर्षीय शंकर राउत वर्तमान में अपने परिवार के साथ देवघर में खुशी-खुशी जीवन यापन कर रहे हैं.

[contact-form-7 id=”3045″ title=”Contact form popup_copy”]