झारखंड में 11 आईपीएस अधिकारियों का तबादला
बेबाक अड्डा, रांची

आईपीएस अधिकारी इधर से उधर :
– अश्वनी कुमार सिंहा एसपी स्पेशल ब्रांच रांची को स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक देवघर एसपी के पद पर पदस्थापित किया गया है.
– पीयूष पांडेय एसपी देवघर को स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक एसपी जंगल वारफेयर स्कूल नेतरहाट के पद पर पदस्थापित किया गया है.
– पलामू एसपी के पद पर पदस्थापित अजय लिंडा को स्थानांतरित करते हुए चाईबासा एसपी के पद पर पदस्थापित किया गया है.
– दीपक कुमार सिन्हा रेल एसपी धनबाद को स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक जामताड़ा एसपी के पद पर पदस्थापित किया गया है. वहीं आईआरबी-1 के अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे.
– शम्स तबरेज एआईजी स्पेशल असिस्टेंट टू डीजीपी को स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक सिमडेगा एसपी के पद पर पदस्थापित किया गया है.
– इंद्रजीत महथा एसपी चाईबासा को स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक कमांडेंट जैप-2 के पद पर पदस्थापित किया गया है.
– संजय रंजन सिंह कमांडेंट जैप-2 को स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक कमांडेंट आईआरबी-2 के पद पर पदस्थापित किया गया है.
– संजीव कुमार एसपी सिमडेगा को स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक एसपी पलामू के पद पर पदस्थापित किया गया है.
– कुसुम पुनिया कमांडेंट जैप-10 को स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक एसपी विशेष शाखा झारखंड रांची के पद पर पदस्थापित किया गया है.
– संध्या रानी मेहता एसपी स्पेशल ब्रांच झारखंड रांची को स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक कमांडेंट जैप-10 के पद पर पदस्थापित किया गया है.
– अंशुमन कुमार एसपी जामताड़ा को स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक कमांडेंट जैप-6 जमशेदपुर के पद पर पदस्थापित किया गया है.
More Stories
गिद्धौर जिला परिषद क्षेत्र संख्या 3 की किरण देवी
वैश्विक महामारी के कारण झारखंड पब्लिक सर्विस कमीशन की परीक्षा स्थगित, स्कूल, कॉलेज, कोचिंग व आंगनबाड़ी केंद्र भी बंद
चाईबासा के सिविल सर्जन डॉ ओपी गुप्ता कोरोना संक्रमित