युवा साहित्यकार नीलोत्पल मृणाल उपराजधानी दुमका की जर्जर सड़कों को दुरुस्त कराने की मांग को लेकर एकल भूख हड़ताल पर
बेबाक अड्डा, दुमका
युवा साहित्य अकादमी से पुरस्कृत युवा साहित्यकार, गायक व कवि नीलोत्पल मृणाल उपराजधानी दुमका की जर्जर सड़कों को दुरुस्त कराने की मांग को लेकर एकल भूख हड़ताल पर बैठ हैं. 48 घंटे की भूख हड़ताल का आंदोलन दुमका जिले के बासुकिनाथ-नोनीहाट मुख्य मार्ग स्थित विशनपुर में शुरू हुआ. इस आंदोलन को स्थानीय लोगों ने भी भरपूर समर्थन दिया है. पिछले दिनों सड़क हादसे में 6 लोगों की दर्दनाक मौत से वे काफी आहत हैं. उपराजधानी दुमका की जर्जर सड़कों के कारण हर रोज वाहन पलटने के साथ-साथ लोग दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं. जर्जर सड़क का दंश झेल रहे युवा साहित्यकार निलोत्पल मृणाल ने एकल भूख हड़ताल के माध्यम से सूबे के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को आमलोगों की समस्याओं से अवगत कराने का प्रयास कियाा है. निलोत्पल मृणाल ने कहा कि उपराजधानी के विभिन्न सड़कों की स्थिति बेहद जर्जर हो चुकी है. ज्वलंत मुद्दों पर शासन व प्रशासन का खामोश रहना व्यवस्था की खामियों को उजागर करता है. सड़क दुर्घटना में छह लोगों की दर्दनाक मौत की घटना को याद करते हुए उन्होंने कहा कि शासन एवं प्रशासन का इस पर ध्यान नहीं जाना काफी अचरज की बात है. उन्होंने शासन एवं प्रशासन से मांग की है कि दुमका जिलेेेे का बाईपास, स्टेट हाई-वे, ग्रामीण बाईपास सड़कों की मरम्मत, दुर्घटना में मारे गए लोगों के आश्रितों के लिए अभिलंब मुआवजा की घोषणा करने, पत्थरों व बालू की अवैध ढुलाई पर अविलंब रोक लगाने के साथ-साथ ओवरलोडिंग वाहनों की आवाजाही पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है.
कहो खुल के
More Stories
गिद्धौर जिला परिषद क्षेत्र संख्या 3 की किरण देवी
वैश्विक महामारी के कारण झारखंड पब्लिक सर्विस कमीशन की परीक्षा स्थगित, स्कूल, कॉलेज, कोचिंग व आंगनबाड़ी केंद्र भी बंद
चाईबासा के सिविल सर्जन डॉ ओपी गुप्ता कोरोना संक्रमित