गोड्डा में एक साध्वी से हथियार के बल पर सामूहिक दुष्कर्म, अपराधी दीपक राणा गिरफ्तार, मुख्यमंत्री ने अन्य आरोपियों को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया
बेबाक अड्डा, गोड्डा
गोड्डा जिले में मुफस्सिल थाना क्षेत्र में हथियार के बल पर अपराधियों द्वारा महर्षि मेंही आश्रम की एक साध्वी के साथ सामूहिक दुष्कर्म किए जाने का मामला सामने आया है. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस द्वारा अपराधी दीपक राणा को गिरफ्तार कर लिया गया है. इधर, सूबे के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सामूहिक दुष्कर्म में शामिल सभी आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार करने का निर्देश दिया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि पूरे मामले की जांच कर घटना में शामिल लोगों के खिलाफ डीसी गोड्डा कार्रवाई करें. पुलिस सूत्रों की माने तो कुख्यात अपराधी दीपक राणा सहित गैंग के चार सदस्यों ने सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है. सामूहिक दुष्कर्म की शिकार साध्वी वाराणसी से महर्षि मेंही गोड्डा आई है. वो मूलतः बोकारो जिले की रहने वाली है. गिरफ्तार अपराधी दीपक राणा उस दिन पहले ही बेल पर जेल से बाहर आया था. उसके खिलाफ हत्या, रंगदारी, लूट सहित जमीन से जुड़़े अपराधिक मामला दर्ज है.
More Stories
गिद्धौर जिला परिषद क्षेत्र संख्या 3 की किरण देवी
वैश्विक महामारी के कारण झारखंड पब्लिक सर्विस कमीशन की परीक्षा स्थगित, स्कूल, कॉलेज, कोचिंग व आंगनबाड़ी केंद्र भी बंद
चाईबासा के सिविल सर्जन डॉ ओपी गुप्ता कोरोना संक्रमित