24 April 2024

bebaakadda

कहो खुल के

मुंबई में एक व नासिक में दो बार भूकंप के झटके

मुंबई में एक व नासिक में दो बार भूकंप के झटके
बेबाक अड्डा, मुंबई
महाराष्ट्र में रात से लगातार तीन बार भूकंप के झटकों से प्राकृतिक आपदा का खतरा पैदा हो गया है. शनिवार की सुबह करीब 6:30 बजे मुंबई के लोगों ने भूकंप का झटका महसूस किया. इससे पहले शुक्रवार की रात करीब 11:45 बजे नासिक में पहला झटका महसूस किया गया. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.0 आंकी गई. कुछ देर बाद रात 12:05 पर भूकंप का दूसरा झटका महसूस किया गया. इसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3 पॉइंट 6 आंकी गई. मुंबई में आई भूकंप की तीव्रता 2.7 आंकी गई. मुंबई में आये‌ भूकंप का हाईपो सेंटर 98 किलोमीटर दूर उत्तर में था. हालांकि इस भूकंप के झटके से जान माल के नुक़सान की खबर नहीं है. महाराष्ट्र के पालघर में भूकंप के हल्के झटके पिछले महीने महसूस किए गए थे. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 2.8 आंकी गई थी.

[contact-form-7 id=”3045″ title=”Contact form popup_copy”]