25 April 2024

bebaakadda

कहो खुल के

कोरोना संक्रमण की वजह से झारखंड की पूरी कैबिनेट क्‍वारंटाइन, काम ठप

कोरोना संक्रमण की वजह से झारखंड की पूरी कैबिनेट क्‍वारंटाइन, काम ठप
बेबाक अड्डा, रांची
झारखंड में कोविड-19 संक्रमण का गहरा असर पड़ा है. मेडिकल एडवाजरी को दर किनार करने का ही नतीजा है कि यहां की स्थिति लगातार भयावह होती जा रही है. कोरोना संक्रमण की वजह से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सहित झारखंड की पूरी कैबिनेट क्वारेंटाइन (कोविड अस्पताल व घर) पर है. कामकाज लगभग ठप पड़ा है. कैबिनेट मामले से सरोकार रखने वाले आधे दर्जन से अधिक प्रमुख अधिकारी कोरोना से संक्रमित पाये गये हैं. प्रमुख अधिकारी भी क्वारेंटाइन पर हैं. पहले सूबे के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता कैबिनेट की बैठक में शामिल हुए थे. कुछ घंटे के बाद ही उन्हें जानकारी मिली कि वे कोराना संक्रमित हैं. कुछ दिन बाद सूबे के कृषि एवं पशुपालन मंत्री बादल कोरोना संक्रमित पाये गये. सूबे के मंत्री मिथिलेश ठाकुर भी कोरोना संक्रमित पाये गये थे.

[contact-form-7 id=”3045″ title=”Contact form popup_copy”]