20 April 2024

bebaakadda

कहो खुल के

दिल्ली में चौथे दिन कोरोना संक्रमितों की संख्या 400 के पार, अबतक 10,941 मौतें

दिल्ली में चौथे दिन कोरोना संक्रमितों की संख्या 400 के पार, अबतक 10,941 मौतें
नई दिल्ली, बेबाक अड्डा
दिल्ली में लगातार चौथे दिन कोरोना वायरस संक्रमण के 419 नये मामले सामने आये हैं. तीन लोगों की मौत हुई है. 302 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं. जबकि संक्रमण की दर 0.60 प्रतिशत है. स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है. दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी ताजा बुलेटिन के अनुसार दो और रोगियों की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 10,941 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, कोरोना से अब तक कुल 10,939 लोगों की मौत हो चुकी है. सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 2207 हो गई है. 582 मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं. 128 मरीज आईसीयू में हैं. 65 वेंटीलेटर पर हैं. होम आइसोलेशन में 1204 रोगियों का इलाज चल रहा है. कोविड-19 केंद्रों में सिर्फ 2 मरीज भर्ती हैं.

[contact-form-7 id=”3045″ title=”Contact form popup_copy”]