आयकर विभाग के रडार पर मेरठ-मुजफ्फरनगर के सात बड़े सराफा कारोबारी
बेबाक अड्डा, मेरठ
खेमचंद पवन कुमार सराफ के यहां सर्च के बाद आयकर विभाग के रडार पर मेरठ-मुजफ्फरनगर के बिल्डर्स के अलावा सात बड़े सराफा कारोबारी हैं. आयकर के अधिकारी सभी तथ्य मसलन बैंक लेनदेन सहित सभी प्रकार की पूरी गोपनीय ढंग से जांच कर रही है. दिसंबर अंत तक आयकर विभाग सर्वे और सर्च ऑपरेशन चला सकता है. इससे पहले आयकर विभाग के अधिकारियों की टीम ने लखनऊ स्थित सराफा कारोबारी व सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष कैलाश चंद जैन के कई ठिकानों पर सर्च किया. सर्च ऑपरेशन में कैलाश चंद जैन के बेटे आदीश जैन व पौत्र सिद्धार्थ जैन कच्चे बिल पर गहने बेचने पर फंस गए हैैं. खेमचंद पवन कुमार सराफ के यहां मिले कैश, सोना व दस्तावेज का आकलन चल रहा है. आयकर अधिकारियों का आरोप है कि कारोबारियों ने जीएसटी की भी चोरी की है. आयकर विभाग की इस कार्रवाई के पीछे मेरठ से कनेक्शन जुड़े होने का अनुमान है.
More Stories
मन के सवाल और किसान बिल का बबाल
छत्तीसगढ़ जनसंपर्क अधिकारी संघ का 11 अक्टूबर को काली पट्टी लगाकर काम, फिर 12 अक्टूबर से कलम-बंद का ऐलान !!!
डॉ राधाकृष्णन जी ज्ञान के सागर थे