19 April 2024

bebaakadda

कहो खुल के

भारतीय रेलवे ने प्लेटफॉर्म टिकट के दाम बढ़ाएं

भारतीय रेलवे ने प्लेटफॉर्म टिकट के दाम बढ़ाएं
बेबाक अड्डा, दिल्ली
भारतीय रेलवे ने प्लेटफॉर्म टिकट की कीमत में इजाफा कर दिया है. अब यात्रियों को प्लेटफॉर्म टिकट की लिए 400 फ़ीसदी ज्यादा कीमत चुकाना होगा. दक्षिण-पश्चिम रेलवे ने प्लेटफार्म टिकटों की कीमत में करीब 400 फ़ीसदी की इजाफा की घोषणा कर दी है. वहीं कुछ चुनिंदा रेलवे स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट की कीमत 10 रुपया से बढ़ाकर 50 रुपया कर दिया गया है. दक्षिण-पश्चिम रेलवे का इसके पीछे तर्क यह है कि से प्लेटफार्म पर यात्रियों की भीड़ को रोका जा सकेगा. दक्षिण-पश्चिम रेलवे के एक अधिकारी का दावा है कि प्लेटफार्म टिकटों की कीमत में वृद्धि अस्थाई तौर पर की गई है. इससे जहां प्लेटफार्म पर भीड़ रोकने के लिए आगंतुकों के प्रवेश पर प्रतिबंध रहेगा. वहीं वैश्विक महामारी कोविड-19 के संक्रमण पर रोक लगाने में मददगार साबित होगा.
प्लेटफार्म टिकटों की नई दर क्रांतिवीरा, सांगोली, रायान्ना सिटी रेलवे स्टेशन, बेंगलुरु छावनी व यशवंतपुर रेलवे स्टेशनों पर लागू होगी.

[contact-form-7 id=”3045″ title=”Contact form popup_copy”]