25 April 2024

bebaakadda

कहो खुल के

राजमहल कोविड-19 अस्पताल में इलाजरत पांच कैदी में तीन कैदी फरार, दो को भागने के क्रम में सुरक्षाकर्मियों ने पकड़ा

राजमहल कोविड-19 अस्पताल में इलाजरत पांच कैदी में तीन कैदी फरार, दो को भागने के क्रम में सुरक्षाकर्मियों ने पकड़ा
बेबाक अड्डा, राजमहल
जिले के विभिन्न थाने के 5 आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेजे जाने के पूर्व कोविड-19 की जांच में रिपोर्ट पॉजिटिव पाया गया. जिनका इलाज कोविड-19 अस्पताल के विशेष कैदी वार्ड में चल रहा था. लाइजरत कैदी खिड़की का ग्रिल तोड़कर अस्पताल से भाग रहे थे. तीन कैदी सुरक्षा बलों को चकमा देकर फरार होने में सफल रहे. भागने में असफल रहे दो कैदियों को सुरक्षाकर्मियों ने खदेड़ कर पकड़ लिया. विभागीय सूत्रों के अनुसार नगर थाना साहिबगंज का एक कैदी, बोरियो थाना का दो कैदी, मिर्जाचौकी थाना का एक कैदी व राधानगर थाने का एक कैदी इलाजरत था. कुछ कैदियों का रिपोर्ट निगेटिव आने की सूचना मिलने पर इन कैदियों ने सोचा कि अब इन्हें जेल भेज दिया जाएगा, तो उन्होंने अस्पताल से भागने की योजना बनायी. पांच कैदी
 ने अस्पताल के कैदी वार्ड की खिड़की की ग्रिल को तोड़ दिया और पीछे के रास्ते से फरार हो गये. फरार होने वाले कैदियों में नगर थाना साहिबगंज का एक, मिर्जाचौकी थाने का एक व राधानगर थाने का एक कैदी शामिल है. कैदियों के फरार होने की सूचना मिलने के बाद जिले के डीसी चितरंजन कुमार एवं एसपी अनुरंजन किस्पोट्टा ने अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया

[contact-form-7 id=”3045″ title=”Contact form popup_copy”]