4 May 2024

bebaakadda

कहो खुल के

देवघर की अपर्णा भारती बेथलहम पेंसिल्वेनिया अमेरिका में असिस्टेंट प्रोफेसर

देवघर की अपर्णा भारती बेथलहम पेंसिल्वेनिया अमेरिका में असिस्टेंट प्रोफेसर
बेबाक अड्डा, देवघर
देवघर में पली-बढ़ी अपर्णा भारती असिस्टेंट प्रोफेसर के रूप में लेह यूनिवर्सिटी बेथलहम पेंसिल्वेनिया अमेरिका में कंप्यूटर साइंस की शिक्षा दे रही हैं. वहां के विद्यार्थियों को वे कंप्यूटर साइंस की शिक्षा देने के साथ-साथ देवघर व भारत को गौरवांवित कर रही हैं. इससे पहले अपर्णा भारती ने नोट्रेडेम साउथ बेंड इंडियाना अमेरिका से मास्टर एवं पीएचडी की डिग्री हासिल की. अपर्णा भारती, गोवर्धन साहित्य हाइस्कूल देवघर के सेवानिवृत शिक्षक श्याम किशोर सिंह की नतनी हैं. पिता सुनील कुमार यूनियन बैंक ऑफ इंडिया चंडीगढ़ में बतौर चीफ मैनेजर कार्यरत हैं. मां अल्पना कुमारी गृहिणी हैं. नाना ने बताया कि अपर्णा ने 10वीं तक की पढ़ाई संत फ्रांसिस स्कूल देवघर से पूरी की. दिल्ली से प्लस टू की पढ़ाई पूरी करने के बाद कंप्यूटर साइंस में आइआइटी की डिग्री हासिल की. स्कॉलरशिप पर हायर एजुकेशन की पढ़ाई के लिए वे अमेरिका चली गयी थी. नतनी से सफलता से परिवार में काफी खुशी का माहौल है.

[contact-form-7 id=”3045″ title=”Contact form popup_copy”]