27 April 2024

bebaakadda

कहो खुल के

आरके मिशन विद्यापीठ देवघर : कक्षा छह में एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षा

देवघर केंद्र पर 1709, इम्फाल केंद्र पर 45 एवं गुवाहटी केंद्र पर 13 परीक्षार्थी शामिल हुए
 
आरके मिशन विद्यापीठ देवघर : कक्षा छह में एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षा, देवघर, इम्फाल व गुवाहटी केंद्र पर 1767 परीक्षार्थी शामिल हुए
 
– साक्षात्कार व मेडिकल के बाद अंतिम रूप से चयन होगा, लिखित परीक्षा का परिणाम 15 फरवरी तक आयेगा
 
– दो पाली में आयोजित परीक्षा में मैथ्स, साइंस, इंग्लिश व लैंग्वेज से 100 मॉर्क्स का सवाल पूछा गया था
बेबाक अड्डा, देवघर/गुवाहटी
 
रामकृष्ण मिशन विद्यापीठ देवघर में 80 सीट पर स्टैंडर्ड सिक्स में एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन दो पाली में रविवार को देवघंर केंद्र सहित इम्फाल व गुवाहटी केंद्र पर किया गया था. प्राचार्य दिव्यसुधानंद जी महाराज ने बताया कि देवघर केंद्र पर 1709 परीक्षार्थी, इम्फाल केंद्र पर 45 परीक्षार्थी एवं गुवाहटी केंद्र पर 13 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए. देवघर परीक्षा केंद्र के लिए 1985, इम्फाल परीक्षा केंद्र के लिए 61 एवं गुवाहटी परीक्षा केंद्र के लिए 16 परीक्षार्थियों को प्रवेश पत्र जारी किया गया था. कुल 2062 परीक्षार्थियों में से 1767 परीक्षार्थी यानि 85.69 फीसदी विद्यार्थी परीक्षा में टर्नअप हुए थे. लिखित परीक्षा में मैथ्स में 40 मॉर्क्स, साइंस में 20 मॉर्क्स, इंग्लिश में 25 मॉर्क्स एवं लैंग्वेज हिंदी व बंगला में 15 मॉर्क्स का सवाल पूछा गया था. 15 फरवरी तक लिखित परीक्षा का परिणाम जारी किया जायेगा. लिखित परीक्षा परिणाम के आधार पर विद्यार्थियों का साक्षात्कार व मेडिकल होगा. नये सत्र की पढ़ाई अप्रैल से शुरू होगी. प्राचार्य ने कहा कि वैश्विक महामारी कोविड-19 में एडमिशन टेस्ट का आयोजन आरके मिशन विद्यापीठ देवघर के लिए एक टर्निंग प्वाइंट है. इससे विद्यापीठ परिवार काफी आनंदित है. महामारी के बाद हमलोग सामान्य जीवन की धीरे-धीरे बढ़ सकते हैं. कोविड-19 में सोशल डिस्टेसिंग को देखते हुए दो पाली में परीक्षा का आयोजन किया गया है.

[contact-form-7 id=”3045″ title=”Contact form popup_copy”]