3 May 2024

bebaakadda

कहो खुल के

दुनिया में गूगल सर्विसेज क्रैश, जी-मेल, यूट्यूब, गूगल डॉक्स (GMAIL,YOUTUBE,GOOGLE DOCS) एक्सेस में परेशानी

दुनिया में गूगल सर्विसेज क्रैश, जी-दुनिया में गूगल सर्विसेज क्रैश, जी-मेल, यूट्यूब, गूगल डॉक्स (GMAIL,YOUTUBE,GOOGLE DOCS) एक्सेस में परेशानी

बेबाक अड्डा, दिल्ली/मुंबई

दुनिया भर में राज करने वाला गूगल की सर्विस और वेबसाइट सोमवार को घंटों बाधित रही. दुनिया में गूगल सर्विसेज क्रैश की वजह से जीमेल, यूट्यूब, गूगल डॉक्स (GMAIL,YOUTUBE,GOOGLE DOCS)
एक्सेस में यूजर्स को काफी परेशानी हुई. घटना सोमवार की शाम करीब 5:30 बजे की है. नतीजा दुनिया भर में लोगों का संपर्क निर्बाध व सही तरीके से नहीं हो पाया. तकनीकी समस्या आने से यूजर्स ने ट्विटर पर आउटेज के बारे में अपनी अपनी शिकायतें दर्ज कराना शुरू कर दिया. प्राप्त जानकारी के अनुसार दुनिया में गूगल की सर्विसेस सोमवार शाम क्रैश हो गई थी. यूजर्स के मुताबिक गूगल की जी-मेल, यूट्यूब समेत हैंगआउट, गूगल फॉर्म, गूगल क्लाउड, गूगल ड्राइव, गूगल डॉक्स आदि सर्विसेस क्रैश हो गई थी. यूजर्स जी-मेल, यूट्यूब समेत गूगल की सर्विसेज का इस्तेमाल नहीं कर पा रहे थे. हालांकि गूगल की तरफ से अभी तक इस परेशानी पर कोई प्रतिक्रिया व्यक्त नहीं किया है.

[contact-form-7 id=”3045″ title=”Contact form popup_copy”]