19 April 2024

bebaakadda

कहो खुल के

मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम में भाग लें एवं भावी चुनावों में मताधिकार के प्रयोग हेतु अग्रिम तैयारी सुनिश्चित करें : डीसी

मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम में भाग लें एवं भावी चुनावों में मताधिकार के प्रयोग हेतु अग्रिम तैयारी सुनिश्चित करें : डीसी

बेबाक अड्डा, देवघर

आम चुनाव के लिए मतदाता सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2021 का आयोजन किया जा रहा है. इसके तहत दिनांक-16.11.2020 से 15.12.2020 तक दावा आपत्ति प्राप्त करने की अवधि निर्धारित की गयी है. इस दरम्यान आयोजित होने वाले विशेष कैम्प में इच्छुक एवं छुटे हुए योग्य नागरिक मतदाता सूची में निबंधन के लिए अथवा मतदाता सूची में शुद्धिकरण से संबंधित दावा, अपत्ति कर सकते हैं. भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित तिथियों के अनुसार मतदान केन्द्रों पर जाकर मतदाता सूची में नाम दर्ज अथवा मतदाता सूची में नाम आदि का शुद्धिकरण करवा सकते हैं.

आयोग द्वारा तिथि निर्धारित

चुनाव आयोग द्वारा तिथि निर्धारित कर दी गई है. अब दिनांक-28.11.2020 (दिन-शनिवार), दिनांक-29.11.2020 (दिन-रविवार), दिनांक-05.12.2020 (दिन-शनिवार) एवं दिनांक-06.12.2020 (दिन-रविवार) को स्पेशल कैम्प का आयोजन सभी मतदान केन्द्रों पर किया गया है. दिनांक-01.01.2021 को अर्हता तिथि मानते हुए मतदाता सूची में यह विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम निर्धारित किया गया है. अर्थात First Time Voter जो उक्त निर्धारित तिथि को 18 वर्ष या उससे अधिक की आयु पूरी कर रहे हों, वे अपने नजदीकी मतदान केन्द्रों पर जाकर मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वा सकते हैं अथवा ऐसे कोई भी मतदाता जिनके मतदाता सूची में नाम, लिंग आदि में त्रुटियाँ हो सुधरवा सकते हैं. मतदान केन्द्रों पर विशेष पुनरीक्षण का यह कार्यक्रम कोविड-19 के संबंध में सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के आलोक में की जाएगी. अर्थात सोशल डिस्टेंसिंग का पालन सुनिश्चित किया जाएगा. मास्क पहनना अनिवार्य होगा एवं स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जाएगा. इस पुनरीक्षण कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी नागरिक इसका अक्षरशः पालन करेंगे.
मजबूत लोकतंत्र के लिए शत प्रतिशत मतदान आवश्यक होता है. परन्तु जब तक मतदाता सूची में नाम दर्ज न हो हम अपने मताधिकार का प्रयोग नहीं कर सकते हैं. ऐसे में जबसे जरूरी है कि हम योग्य होने पर मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज करायें. इसके लिए भारत निर्वाचन आयोग की ओर से समय-समय पर मतदाता सूची में संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं. जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त, देवघर मंजूनाथ भजंत्री की ओर से अपील की गयी है कि योग्य मतदाता निश्चित रूप से मतदाता सूची में संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम में भाग लें एवं भावी चुनावों में अपने मताधिकार का प्रयोग करने हेतु अग्रिम तैयारी सुनिश्चित करें।

[contact-form-7 id=”3045″ title=”Contact form popup_copy”]