9 May 2025

bebaakadda

कहो खुल के

उत्तर प्रदेश में बढ़ते क्राइमग्राफ देखते हुए आठ एसपी-एसएसपी व 13 आईपीएस अधिकारी का तबादला

उत्तर प्रदेश में बढ़ते क्राइमग्राफ देखते हुए आठ एसपी-एसएसपी व 13 आईपीएस अधिकारी का तबादला
बेबाक अड्डा, लखनऊ
उत्तर प्रदेश की सरकार ने प्रदेश में बढ़ते क्राइम पर अंकुश लगाने के लिए 8 जिलों के पुलिस कप्तान सहित 13 आईपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है. जिन 8 जिलों के पुलिस कप्तान का तबादला हुआ है, उसमें कानपुर देहात, हरदोई, रायबरेली, उन्नाव, हमीरपुर, लखीमपुर खीरी, सिद्धार्थनगर, कुशीनगर जिले के पुलिस कप्तान शामिल हैं. पुलिस विभाग के अनुसार पुलिस अधीक्षक ईओडब्ल्यू लखनऊ सुरेश राव ए. कुलकर्णी को उन्नाव जिले का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है. पुलिस अधीक्षक हरदोई अमित कुमार को पुलिस अधीक्षक यूपी-112 लखनऊ बनाकर भेजा गया है. कानपुर देहात के पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स को पुलिस अधीक्षक हरदोई बनाया गया है. पुलिस अधीक्षक यातायात मुजफ्फरनगर के राम अभिलाष त्रिपाठी को सिद्धार्थनगर का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है. रायबरेली के पुलिस अधीक्षक स्वपनिल को पुलिस उपायुक्त लखनऊ व पुलिस अधीक्षक हमीरपुर श्लोक कुमार को रायबरेली का पुलिस अधीक्षक बनाकर भेजा गया है. पुलिस अधीक्षक प्रयागराज गंगापार नरेंद्र कुमार सिह को पुलिस अधीक्षक हमीरपुर, एसएसपी एटीएस लखनऊ विनोद कुमार सिंह को पुलिस अधीक्षक कुशीनगर, पुलिस अधीक्षक उन्नाव रोहन पी. कनय को सेना नायक 4वीं वाहिनी पीएसी प्रयागराज, सेना नायक 35वीं वाहिनी पीएसी लखनऊ केशव कुमार चौधरी को पुलिस अधीक्षक कानपुर देहात बनाकर पदस्थापित किया गया है. पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर विजय ढुल को पुलिस अधीक्षक खीरी, पुलिस अधीक्षक खीरी सतेंद्र कुमार को सेनानायक 23वीं वाहिनी पीएसी मुरादाबाद और पुलिस अधीक्षक कुशीनगर विनोद कुमार मिश्रा को पुलिस अधीक्षक सीबीसीआइडी लखनऊ पद पर पदस्थापित किया गया है.

[contact-form-7 id=”3045″ title=”Contact form popup_copy”]