पेफी-फिट इंडिया फ्रीडम रन का आयोजन 29 अगस्त से
बेबाक अड्डा, देवघर
फिजिकल एजुकेशन फाउंडेशन ऑफ इंडिया के द्वारा पेफी – फिट इंडिया फ्रीडम रन का आयोजन 29 अगस्त से 7 सितंबर तक किया जायेगा. पेफी – फिट इंडिया फ्रीडम रन के माध्यम से पेफी का यह प्रयास है कि सभी भारतीयों को आजादी के 73 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना और लक्ष्य बना कर संगठित करना एवं भारतीय खेल दिवस अर्थात हॉकी के जादूगर, मेजर ध्यानचंद के जन्मदिन 29 अगस्त पर उनको स्वास्थ्य के प्रति जागरूक भारतीयों द्वारा सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित कराना है. ऑनलाइन मीटिंग के बाद आयोजन के संयोजक तरुण कुमार शर्मा एवं पेफी के महामंत्री डॉ पीयूष जैन ने बताया कि भारत सरकार के द्वारा चलाए जा रहे फिट इंडिया अभियान के तहत फिट इंडिया फ्रीडम रन का आयोजन 15 अगस्त से 2 अक्टूबर के मध्य पूरे देश में किया जा रहा है. इस मुहिम में भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय द्वारा मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय खेल संवर्धन संस्था, फिजिकल एजुकेशन फाउंडेशन ऑफ इंडिया (पेफी) भी अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रही है. उन्होंने कहा कि यह आयोजन अपने आप में अकेला और अनोखा माना जा सकता है, जो वर्तमान कोरोना संक्रमण वैश्विक महामारी काल में आवश्यक सभी नियमों का पालन करने के साथ ही साथ कई महीनों से इसकी नकारात्मकता से ग्रस्त, मजबूरीवश निष्क्रिय होने को मजबूर भारतीयों को तकनीक के माध्यम से सक्रिय करने का एक सकारात्मक प्रयास भी है. पेफी ने इसकी सफलता के लिए अपनी सभी 24 राज्य इकाइयों को इसमें सहभागी बनाया है, एवं अपनी सभी राज्य इकाइयों के साथ अधिक से अधिक संख्या में पेफी – फिट इंडिया फ्रीडम रन में विद्यार्थियों, शारीरिक शिक्षकों, प्रशिक्षकों, विषय शिक्षकों एवं समाज के प्रत्येक घटक को इसमें सम्मिलित करने का प्रयास किया जा रहा है.
More Stories
झारखंड खेल जगत में भी अलग पहचान बनायेगा : हेमंत सोरेन
हाकी के महान जादूगर मेज़र ध्यानचंद, जिसपर एडोल्फ हिटलर भी फिदा थे
पाकिस्तान ने छह विकेट के नुकसान पर 227 रन बनाया