कपिल मुनि संस्थान / सिंघानिया यूनिवर्सिटी राजस्थान और देवघर
by- kumarr
एडुअड्डा में हम आज महर्षि कपिल मुनि संस्थान के बारे में संक्षेप में बताने जा रहे हैं, जैसा की नाम से विदित है, यह संस्थान परम प्रतापी महर्षि कपिल मुनि के सुनाम पे आधारित है । जिसकी आधारशिला सेना से अवकाश प्राप्त मेजर युधिष्ठिर सिंह ने देखा और उसको सबके सहयोग से मूर्त रूप दिया ।
आज 30 वर्षों से यह संस्थान ग्रामीण और सुदूर अंचलों में शिक्षा की कमी को दूर करने, बिना किसी भेदभाव के सबको साथ लेके सबको उच्च शिक्षा प्राप्त हो सबका विकास हो के उद्देश्य से काम करता आ रहा है।
वर्तमान में इस संस्थान के सचिव शैलेन्द्र कुमार सिंह विल्टन हैं ।
मील के पत्थर
* संस्थान को 11 जुलाई 1994 को अस्थायी सम्बद्धता राज्यपाल उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा मिली।
*27 जून 1996 को परीक्षा केंद्र स्वीकृति पत्र कुलपति आगरा विश्वविध्यालय आगरा द्वारा मिला।
*अगस्त वर्ष 1997 में डा बी.आर. अम्बेडकर विश्वविध्यालय आगरा द्वारा महाविध्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना की एक इकाई प्रदान की गई।
*1997 में राष्ट्रीय कैडेट कोर की एक बटालियन कम्पनी प्रदान की गयी।
* 2000 से महाविद्यालय को स्थायी सम्बद्धता प्रदान की गयी । तत्पश्चात महाविध्यालय के विकास से संबंधित विश्वविध्यालय अनुदान आयोग नई दिल्ली (यूजीसी) के द्वारा रजिस्ट्रेशन हो चुका है।
*वर्तमान में सिंघानिया यूनिवर्सिटी के साथ मिलकर संस्थान बहुत सारे पाठ्क्रम को संचालित और डिग्री प्रदान कर रहा है।
संचालित कोर्स और उनके फी संबंधित जानकारी इस प्रकार है ।
आज के जमाने में ये एक ऐसा माध्यम बन रहा है। जिसमे आप कहीं भी हों अड्मिशन किसी भी कोर्स या डिग्री डेपलोमा में अड्मिशन ले सकते हैं, covid 19 के जमाने में online क्लास कर सकते हैं ,और कपिल मुनि संस्थान जो की बेवर मैनपुरी उत्तरप्रदेश में है वहाँ जाकर एग्जाम दे सकते हैं , भोजन आवासन की व्यवस्था संस्थान के कम्पाउन्ड के अंदर ही है ।
देवघर के लिए ये एक बहुत ही खास समय है। क्योंकि देवघर और सीमावर्ती जिलों के लिए यह एक अवसर है जहां आप घर बैठे ही पढाई कर सकते हैं ,और एग्जाम बेवर जा के दे सकते हैं और रेगुलर डिग्री प्रमाणपत्र सिंघानिया यूनिवर्सिटी राजस्थान से प्राप्त कर सकते हैं। उसका उपयोग जॉब या आगे की पढ़ाई में बेहिचक कर सकते हैं।
देवघर में कपिल मुनि संस्थान और अध्ययन क्लासेज बेलाबगान ने साथ मिलकर काम करने का निश्चय किया है, आप इस सेंटर का उपयोग एडमिशन करने से लेके फॉर्म, फी जमा करने के अलावा ऑनलाइन क्लासेज और बांकी सुविधा का उपयोग कर सकते है।
आपको सारी जानकारी निम्न दूरभाष से भी मिल जाएगी
9411851552 / 9759733521/ 9867191934
More Stories
देवघर में जिलास्तरीय तृतीय ऑनलाइन जांच परीक्षा 30 अक्टूबर को, वर्ग नवम एवं दशम का सिलेबस जारी
Brain Exercise for Math students