17,974
झारखंड की वरिष्ठ आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल के रांची समेत 25 ठिकानों पर ईडी की छापेमारी, 17 करोड़ रुपया से ज्यादा जब्त
बेबाक अड्डा, रांची/मुजफ्फरपुर/दिल्ली

पति के हॉस्पिटल में छापेमारी
रांची में कांके रोड के चांदनी चौक स्थित पंचवटी रेजिडेंसी के ब्लाक नंबर-9, लालपुर के हरिओम टावर स्थित नई बिल्डिंग, बरियातू के पल्स अस्पताल में छापेमारी की जानकारी मिली है. पल्स हॉस्पिटल पूजा सिंघल के पति और व्यवसायी अभिषेक झा का है.
चार्टर्ड अकाउंटेंट सुमन कुमार का कहना है कि 17 करोड़ रुपए कैश उनके हैं, जिन्हें वो अगले फाइनेंशियल ईयर में दिखाने वाले थे.
पूजा सिंघल के सभी मामलों की जांच हो रही है
ईडी ने मनरेगा घोटाले के एक मामले में झारखंड उच्च न्यायालय के आदेश पर पूरे मामले की जानकारी से संबंधित शपथ पत्र दायर की थी. शपथ पत्र के माध्यम से कोर्ट को बताया गया था कि झारखंड के खूंटी जिले में मनरेगा में 18.06 करोड़ रुपए के घोटाले के वक्त वहां की डीसी पूजा सिंघल थीं.
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा है कि जब भाजपा राजनीतिक के अखाड़े में पार नहीं पाती है तो वह सरकारी मशीनरी का कथित सदुपयोग करने लगती है.
36
More Stories
आईएएस पूजा सिंघल को ईडी ने गिरफ्तार कर जेल भेजा
गिद्धौर जिला परिषद क्षेत्र संख्या 3 की किरण देवी
वैश्विक महामारी के कारण 22 से 29 अप्रैल तक बाबा मंदिर का पट श्रद्धालुओं के लिए बंद